चमोली: हेमकुंड साहिब में बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा के कपाट बंद होने के बाद बर्फबारी की पहली झलक सामने आई है. यहां रोजाना दोपहर बाद लगातार बर्फबारी हो रही है. हेमकुंड साहिब में ढाई फीट से अधिक बर्फ जम चुकी है.
हेमकुंड साहिब ने ओढ़ी बर्फ की चादर. हालांकि, हेमकुंड साहिब के कपाट बंद हो चुके हैं, लेकिन लगातार हो रही बर्फबारी से ठंड का प्रकोप पूरे चरम पर है. हेमकुंड साहिब सहित घांघरिया और बदरीनाथ धाम की ऊंची चोटियों पर भी बर्फबारी हो रही है, जिसके चलते निचले इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है.
यह भी पढ़ें-अपणुं उत्तराखंडः दिनभरै 10 खबर, एक नजर मां
बता दें कि हेमकुंड साहिब के कपाट बंद होने के बाद हेमकुंड साहिब और घांघरिया में कोई नहीं रहता. कपाट बंद होने के बाद ही घांघरिया से सभी व्यवासायी अपने प्रतिष्ठानों को 6 माह के लिए बंद करने के बाद अपने घरों को लौट जाते हैं.
यह भी पढ़ें-राजधानी, शताब्दी और दूरंतो ट्रेन में महंगा होगा भोजन, देखें नई कीमतें
गुरुद्वारा के प्रबंधक सरदार सेवा सिंह ने बताया कि गोविंदघाट और हेमकुंड सहिब में बर्फबारी हो रही है. गुरुद्वारा प्रबंधन की एक टीम को हेमकुंड गुरुद्वारा भेजा गया था, टीम ने वापस आने के बाद बताया कि हेमकुंड साहिब जाने वाले रास्तों में 2 से 6 फीट तक बर्फ जमी हुई है, जबकि हेमकुंड सहिब में ढाई फीट तक बर्फ जमी हुई है.