चमोली:बीते दो दिनों से मौसम खराब रहने के बाद अब बदरीनाथ धाम में बर्फबारी शुरू हो गई है. बदरीनाथ मंदिर परिसर पूरी तरह बर्फ से लकदक हो गया है. धाम में चारों ओर सफेद बर्फ की चादर बिछी हुई है. वहीं, ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने से निचले इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है.
उत्तराखंड मौसम विभाग का पूर्वानुमान, एक बार फिर सही साबित हुआ है. मौसम विभाग दो दिन पहले ऊंचाई वाले इलाकों में तीन दिनों तक बारिश और बर्फबारी की चेतावनी जारी की थी, जिसके चलते बदरीनाथ धाम, हेमकुंड, फूलों की घाटी, गोरसों बुग्याल में बर्फबारी शुरू हो गई है.