चमोली:बदरीनाथ और हेमकुंड साहिब में इनदिनों खूब बर्फबारी हो रही है. हिमपात के बाद धाम में 6 फीट तक बर्फ जमी हुई है. सफेद चादर से ढकी दोनों धामों में बर्फबारी का मनमोहक नजारा देखते ही बन रहा है. वहीं हेमकुंड साहिब में भी बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है. इस रमणीय नजारे को देखने के लिए दूर-दूर से पर्यटक यहां पहुंच रहे हैं.
बदरी और हेमकुंड साहिब का कुदरत ने किया सफेद श्रृंगार, क्या देखा है ऐसा नजारा
बदरी और हेमकुंड साहिब में बर्फबारी जारी. कुदरत के इस श्रृंगार को देखने पहुंच रहे पर्यटकों के खिले चेहरे.
कुदरत ने बदरी बाबा और हेमकुंड साहिब का सफेद श्रृंगार किया है. धामों में जहां तक नजर जाए, सफेदी ही सफेदी नजर आती है. बर्फ से ढकी पर्वत श्रृंखला, हिम से लकदक घर हर किसी को अपनी ओर खींच रहे हैं. प्राकृति का ये सौंदर्य देखकर धाम पहुंच रहे पर्यटकों के चेहरे काफी खिले हैं.
प्रकृति के इस श्रृंगार से सजे धामों में अभी भी बर्फबारी जारी है. वहीं, मैदानी इलाकों में बारिश हो रही है. हनुमानचट्टी से बदरीनाथ हाई-वे पर काफी ज्यादा बर्फ जमने से मार्ग पूरी तर से बाधित हो गया है. माणा में तैनात आईटीबीपी और मंदिर की सुरक्षा में तैनात पुलिस के जवानों को जोशीमठ पहुंचने के लिए बदरीनाथ से हनुमान चट्टी तक पैदल ही जाना पड़ा. बर्फबारी की वजह से घाटी और हेमकुंड साहिब में कड़ाके की ठंड पड़ रही है.