चमोली:उत्तराखंड का चमोली जिला इन दिनों पर्यावरणविदों और वन्य जीव प्रेमियों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है और इसकी एक खास वजह है. यह वजह है विलुप्ति की कगार पर खड़े हिम तेदुओं यानी स्नो लेपर्ड की मौजूदगी. वन विभाग चमोली का दावा है कि नंदा देवी राष्ट्रीय उद्यान में 12 हिम तेंदुए वर्तमान समय में निवास कर रहे हैं.
दरसअल, वन विभाग चमोली द्वारा बीते दिनों बताया गया था कि घांघरिया में वन विभाग के कर्मचारियों को गश्त के दौरान हिम तेंदुए के पद चिन्ह मिले हैं. साथ ही इस क्षेत्र में दुर्लभतम जीवों की मौजूदगी दर्ज करने और शिकारियों का पता करने के लिए ट्रैप कैमरे भी लगाए गए हैं, जिससे कि जीवों की गतिविधियों की फुटेज मिल सके.
साथ ही बीते दिनों भारत-चीन सीमा पर स्थित मलारी गांव के पास घूमने गए पर्यटकों ने सड़क से गुजर रहे हिम तेदुएं का वीडियो अपनी गाड़ी के अंदर से मोबाइल से शूट किया.