उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चमोली: नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क में हिम तेंदुओं की हो रही चहलकदमी, वन विभाग का दावा - नंदा देवी राष्ट्रीय उद्यान

चमोली वन विभाग ने हिम तेदुओं यानी सनो लैपर्डों की मौजूदगी का दावा किया है. विभाग का मानना है कि नंदा देवी राष्ट्रीय उद्यान में 12 हिम तेंदुए निवास कर रहे हैं.

Chamoli Hindi News
Chamoli Hindi News

By

Published : Mar 4, 2020, 10:10 AM IST

चमोली:उत्तराखंड का चमोली जिला इन दिनों पर्यावरणविदों और वन्य जीव प्रेमियों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है और इसकी एक खास वजह है. यह वजह है विलुप्ति की कगार पर खड़े हिम तेदुओं यानी स्नो लेपर्ड की मौजूदगी. वन विभाग चमोली का दावा है कि नंदा देवी राष्ट्रीय उद्यान में 12 हिम तेंदुए वर्तमान समय में निवास कर रहे हैं.

नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क में हिम तेंदुओं की मौजूदगी.

दरसअल, वन विभाग चमोली द्वारा बीते दिनों बताया गया था कि घांघरिया में वन विभाग के कर्मचारियों को गश्त के दौरान हिम तेंदुए के पद चिन्ह मिले हैं. साथ ही इस क्षेत्र में दुर्लभतम जीवों की मौजूदगी दर्ज करने और शिकारियों का पता करने के लिए ट्रैप कैमरे भी लगाए गए हैं, जिससे कि जीवों की गतिविधियों की फुटेज मिल सके.

साथ ही बीते दिनों भारत-चीन सीमा पर स्थित मलारी गांव के पास घूमने गए पर्यटकों ने सड़क से गुजर रहे हिम तेदुएं का वीडियो अपनी गाड़ी के अंदर से मोबाइल से शूट किया.

दूसरी ओर वन नंदा देवी पार्क प्रशासन का कहना है कि मलारी क्षेत्र में भी 4 हिम तेदुएं हैं. कुल मिलाकर नंदा देवी राष्ट्रीय उद्यान में 12 हिम तेंदुओं की मौजूदगी का अभी तक पता चल पाया है.

पढ़ें- पीएम का देशवासियों को भरोसा- कोरोना वायरस से घबराएं नहीं, साथ मिलकर काम करें

बता दें, उच्च हिमालयी क्षेत्रो में समुद्र तल से 4,000 से 4,500 मीटर की ऊंचाई पर हिम तेंदुए पाए जाते हैं, लेकिन उत्तर रेंज के देशों में यह कम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भी आसानी से दिखाई दे जाते हैं. यह एक संरक्षित प्रकार का जीव है और यह मांसाहारी के साथ-साथ बर्फ के बीच ही पाया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details