चमोली: जिले में दो दिनों से हो रही बारिश और बर्फबारी के बाद ठंड बढ़ गई है. बर्फबारी के बाद उंचाई वाले इलाकों में बर्फ की चादर बिछ गई है. जिले में बुधवार दोपहर बाद बारिश थमी. धूप निकलने से लोगों को कड़ाके की ठंड से राहत मिली. जिले के निजमूला घाटी के पाणा, ईराणी, झींझी गांव और घाट विकास खंड के कनोल, भेंटी बुग्याल, ब्रह्मताल और सुतोल गांव में बर्फबारी के बाद सफेद चादर बिछ गई है. जिसके कारण लोगों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
बदरीनाथ धाम में करीब ढाई फीट और हेमकुंड साहिब में लगभग साढ़े तीन फीट तक बर्फ जम गई है. जबकि, फूलों की घाटी, घांघरिया, रुद्रनाथ, लाल माटी, माणा और नीती क्षेत्रों में चारों ओर बर्फ जमी हुई है.
ये भी पढ़ें:कुंभ, कोरोना और 'हिफाजत', उत्तराखंड पुलिस के लिए बड़ी चुनौती