थराली:एक तरफ वन विभाग जंगलों में लगी आग पर काबू करने की कोशिश में लगा हुआ तो दूसरी तरफ लकड़ी तस्कर हर भरे पेड़ों पर आरी चलाने में लगे हुए हैं. ऐसे हालत में वन विभाग की कार्यशैली पर सवाल खडे़ होना लाजमी है.
बदरीनाथ वन प्रभाग गोपेश्वर के प्रभागीय वन अधिकारी आशुतोष सिंह को सूचना मिली है कि थराली विकासखंड के तलवाड़ी स्टेट कई हरे भरे पेड़ों को काटा गया है. जिसके बाद वे वहां टीम के साथ निरीक्षण करने पहुंचे. पूर्व क्षेत्र पंचायत सुभाष पिमोली, ग्रामीण भरत बिष्ट, खिलाफ सिंह रावत, आनंदी देवी और गंगा देवी की माने तो साराखोली और सरतोली धार इलाके में तस्करों ने कई हरे चीड़ के पेड़ काटे गए हैं. संभवत: इन पेड़ों की चोरी को छुपाने के लिए जंगल में जानबूझकर आग लगाई गई है.