चमोलीःविश्व प्रसिद्ध हिमक्रीड़ा स्थल औली में इन दिनों नेशनल स्की एंड स्नो बोर्ड चैंपियनशिप चल रहा है. जिसमें 14 राज्यों के खिलाड़ियों के साथ आईटीबीपी की टीम भी इस चैंपियनशिप में प्रतिभाग कर रही है. आज प्रतियोगिता का दूसरा दिन है. इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए जम्मू कश्मीर के लाल बाजार की 22 वर्षीय सना अफजल मीर भी पहुंच गईं हैं. जो दूसरी बार सेफ विंटर गेम्स में प्रतिभाग करने औली पहुंची हैं.
औली पहुंचीं स्कीयर सना अफजल मीर ने बताया कि वह 12 साल की उम्र से ही स्कीइंग करती हैं. वर्तमान समय में वो दिल्ली विश्वविद्यालय में अध्ययनरत हैं. सना ने बताया कि वो साल 2017 में मनाली में आयोजित राष्ट्रीय स्कीइंग प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर चुकी हैं. साथ ही साल 2019 में औली में आयोजित राष्ट्रीय नेशनल स्कीइंग गेम्स में भी हिस्सा ले चुकी हैं. उस दौरान ज्वॉइंट सलालम स्पर्धा में उन्हें कांस्य पदक मिला था.