चमोली: पंच प्यारों के नेतृत्व में आज सिखों के प्रसिद्ध धाम हेमकुंड साहिब के कपाट खोले जाएंगे. गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी ने हेमकुंड साहिब के कपाट खोलने की तैयारी पूरी कर ली है. गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी ने गोविंदघाट से गुरुवार को पंच प्यारों के साथ सिख श्रदालुओं के पहले दल का रवाना किया, जो आज सुबह हेमकुंड साहिब पहुंचेगा. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हेमकुंड साहिब गुरुद्वारे और लक्ष्मण मंदिर के कपाट खुलने के शुभ अवसर पर श्रद्धालुओं को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. सीएम ने सभी श्रद्धालुओं से कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करने का आग्रह किया है.
आज खुलेंगे हेमकुंड साहिब के कपाट. पढ़ें-गंगोत्री और यमुनोत्री धाम का ढांचा बना रहा है उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम बोर्ड
गुरुद्वारा प्रबंधन समिति के प्रबंधक सेवा सिंह ने बताया कि 4 सितंबर को पहली अरदास के साथ हेमकुंड साहिब के कपाट आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे. कोरोना महामारी के चलते इस बार हेमकुंड साहिब के कपाट सितंबर माह में खुल रहे हैं. जिला प्रशासन के निर्देशानुसार प्रबंधन समिति सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखेगी.
हेमकुंड साहिब मे कपाट खुलने का कार्यक्रम
- शुक्रवार सुबह 5.30 बजे घांघरिया से पहला जत्था हेमकुंड साहिब के लिए रवाना होगा.
- सुबह नौ बजे सचखंड से गुरुग्रंथ साहिब को पंच प्यारों की अगुवाई में दरबार साहिब में लाया जाएगा.
- शुक्रवार सुबह 10 बजे खुलेंगे हेमकुंड साहिब के कपाट.
- सुबह 10 बजे हेमकुंड के कपाट खुलने पर सुखमणी का पाठ होगा.
- 11.20 बजे शबद कीर्तन का आयोजन किया जाएगा.
- दोपहर 12.30 बजे इस साल की पहली अरदास पढ़ी जाएगी.
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने हेमकुंड साहिब गुरुद्वारे और लक्ष्मण मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शनों के लिए खोले जाने पर सभी श्रद्धालुओं को बधाई और शुभकामनायें दी हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण के चलते इस वर्ष यहां सीमित संख्या में यात्रियों को अनुमति दी जा रही है. सभी श्रद्धालुओं से विनम्र अनुरोध है कि कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करें.
बता दें कि जिला प्रशासन की तरफ से एक दिन में केवल 100 श्रद्धालुओं को ही हेमकुंड साहिब जाने की अनुमति दी गई है. प्रबंधन समिति के प्रबंधक द्वारा निश्चित किया गया है कि सरकार और प्रशासन के जो भी निर्देश हैं, उनका अनुपालन किया जाएगा. नियमानुसार प्रदेश के बाहर से आने वाले श्रद्धालु को 72 घंटे पहले की कोरोना टेस्ट नेगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी. उसके बाद ही हेमकुंड साहिब जाने की अनुमति दी जाएगी.