उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Sri Krishna Janmashtami 2023 जन्माष्टमी पर गोपीनाथ मंदिर में भक्तों का लगा तांता, भगवान शिव ने धरा था गोपी का रूप - Chamoli latest news

Krishna Janmashtami celebrated at Gopinath Temple जन्माष्टमी पर गोपीनाथ मंदिर में कृष्ण जन्मोत्सव मनाया जाएगा, इसलिए देवालय में भक्तों का तांता लगा हुआ है. कहा जाता है कि गोपीनाथ मंदिर में भगवान शिव ने कृष्ण से मिलने के लिए गोपी का रूप धारण किया था, इसलिए इस मंदिर को गोपीनाथ मंदिर कहा जाने लगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 6, 2023, 5:25 PM IST

Updated : Sep 6, 2023, 10:59 PM IST

जन्माष्टमी पर गोपीनाथ मंदिर में भक्तों का लगा तांता

चमोली:जन्माष्टमीके पर्व पर कृष्ण मंदिरों में कृष्ण जन्मोत्सव को लेकर भक्तों की भारी भीड़ लगी हुई है. इसी क्रम में आज भगवान बदरी विशाल के मंदिर में भी कृष्ण जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाएगा. साथ ही गोपीनाथ मंदिरमें भीकृष्ण जन्माष्टमी मनाई जाएगी, इसलिए सुबह से ही भक्तों का तांता लगा हुआ है.

गोपीनाथ मंदिर में मनाया जाएगा कृष्ण जन्मोत्सव:गोपेश्वर में भगवान गोपीनाथ का पौराणिक मंदिर स्थित है. वैसे तो यह भगवान शिव का मंदिर है, लेकिन गोपीनाथ शब्द जुड़ने से आज श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर मंदिर में बड़ी संख्या में भक्त एकत्रित होते हैं.

गोपी का रूप धारण कर भगवान शिव पहुंचे थे वृंदावन:पेश्वर गांव निवासी पुजारी और वरिष्ठ पत्रकार क्रांति प्रसाद भट्ट ने बताया कि पौराणिक काल में भगवान शिव आराधना में बैठे थे. उनको लगा कि उन्हें भगवान श्रीकृष्ण से मिलने के लिए वृंदावन जाना चाहिए. जिस स्थान पर आज गोपीनाथ मंदिर है, उसी स्थान पर भगवान शिव ने गोपी का रूप धारण किया और वृंदावन पहुंच गए. लेकिन भगवान कृष्ण ने गोपी रूप धारण किए भगवान शिव को पहचान लिया और भगवान शिव को गोपीनाथ के नाम से जाना जाने लगा.

ये भी पढ़ें:Watch Dahi Handi ...तो इसलिए मनाया जाता है दहीहांडी का उत्सव, जानिए कहां होते हैं विशेष आयोजन

मंदिर में 6-6 माह शिव और कृष्ण की होती है पूजा: भगवान श्रीकृष्णने कहा कि जिस स्थान से आपने यह रूप धारण किया है, उसी स्थान से आपको आज के बाद गोपीनाथ के रूप से जाना और पूजा जाएगा. आज भी गोपीनाथ मंदिर में 6-6 माह शिव और कृष्ण की पूजा की जाती है. यह भी कहा जाता है कि जब भगवान शिव अपनी तपस्या में लीन थे, तो इसी स्थान पर उनके कोप का भाजन कामदेव को भी बनना पड़ा था. भगवान गोपीनाथ मंदिर चतुर्थ केदार भगवान रुद्रनाथ का शीतकालीन गद्दी स्थल भी है.

ये भी पढ़ें:Sri Krishna Janmashtami पर आएं उत्तराखंड, यहां करें कृष्ण वाटिका के दर्शन

Last Updated : Sep 6, 2023, 10:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details