थराली/श्रीनगर: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री इन दिनों उत्तराखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत के लिए ताबड़तोड़ जनसभाएं कर रहे हैं. इसी कड़ी में आज शिवराज सिंह चौहान ने गढ़वाल मंडल की अलग-अलग विधानसभाओं में चुनाव प्रचार किया. शिवराज सिंह चौहान ने श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. शिवराज ने राहुल और केजरीवाल पर निशाना साधते हुए दोनों को राहु और केतु बताते हुए कहा कि यदि ये उत्तराखंड में आ गए तो विकास को ग्रहण लग जाएगा. ये ग्रहण लगाने आए हैं.
वहीं, उन्होंने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि महात्मा गांधी ने कहा था कि अब कांग्रेस भंग कर दो. पंडित जवाहर लाल नेहरू ने बात नहीं मानी. लेकिन अब राहुल बाबा ने कसम खाई है कि गांधी जी के सपने को वो पूरा करके दिखाएंगे और कांग्रेस खत्म करके ही चैन की सांस लेंगे.
थराली विकासखंड में शिवराज:मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ पूर्व लोकसभा सांसद बलराज पासी, थराली विधायक मुन्नी देवी शाह समेत भाजपा प्रत्याशी भूपाल राम टम्टा भी जनसभा में मौजूद रहे. चोपता में शिवराज ने अपने भाषण की शुरुआत गढ़वाली में की. उन्होंने थराली विधानसभा की जनता को भांजा और भांजी कहकर संबोधित किया. भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी शिवराज चौहान को मामा कहकर संबोधित करते हुए गर्मजोशी से उनका स्वागत किया.