जोशीमठ:बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. बुधवार को शंकराचार्य जी की पावन गद्दी और मुख्य पुजारी रावल जोशीमठ के नरसिंह मंदिर से धाम के लिए विदा हुए. इस दौरान स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं ने फूल मालाओं से पावन गद्दी और मुख्य पुजारी रावल का स्वागत किया.
चारधाम यात्रा: नरसिंह मंदिर से बदरीनाथ धाम के लिए रवाना हुई शंकराचार्य जी की पावन गद्दी - बदरीनाथ धाम
पावन गद्दी का प्रथम रात्रि विश्राम बुधवार को पांडुकेश्वर में होगा. इसके बाद 9 मई की सुबह पावन गद्दी बदरीनाथ धाम के लिए रवाना होगी.
Badrinath Dham
गढ़वाल स्काउट बैंड की मधुर धुनों के साथ पावन गद्दी की अगुवाई की गई. पावन गद्दी का प्रथम रात्रि विश्राम बुधवार को पांडुकेश्वर में होगा.