चमोली: प्रदेश में बारिश लोगों पर आफत बनकर टूट रही है, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. मौसम के तल्ख मिजाज से लोग डरे सहमे हैं. वहीं भारी बारिश (Chamoli heavy rain) से सीमांत जिला मुख्यालय चमोली के छोटिंग गांव (Chhoting village of Chamoli) में भूस्खलन हो रहा है. प्रशासन ने खतरे को देखते हुए लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट कर दिया है.
चमोली जिले के छोटिंग गांव के सात परिवारों को एहतियात के तौर पर सुरक्षित स्थानों पर टेंटों में स्थानांतरित कर दिया है. छोटिंग गांव में भारी बारिश से भूमि कटाव जारी है. चमोली डीएम हिमांशु खुराना ने बताया कि इन सभी परिवारों को टेंट वितरित कर उनकी सहमति से चिन्हित सुरक्षित स्थानों पर रखा गया है. हिमांशु खुराना ने कहा कि पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद की जा रही है.