उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चमोली में छोटिंग गांव के भूस्खलन प्रभावित सात परिवार शिफ्ट, टेंटों में किया स्थानांतरित

भारी बारिश (Chamoli heavy rain) से सीमांत जिला मुख्यालय चमोली के छोटिंग गांव (Chhoting village of Chamoli) में भूस्खलन हो रहा है. प्रशासन ने खतरे को देखते हुए लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट कर दिया है.

landslide in Chamoli Chhoting village
चमोली के छोटिंग गांव में भूस्खलन प्रभावितों को किया गया शिफ्ट

By

Published : Jul 22, 2022, 9:37 AM IST

चमोली: प्रदेश में बारिश लोगों पर आफत बनकर टूट रही है, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. मौसम के तल्ख मिजाज से लोग डरे सहमे हैं. वहीं भारी बारिश (Chamoli heavy rain) से सीमांत जिला मुख्यालय चमोली के छोटिंग गांव (Chhoting village of Chamoli) में भूस्खलन हो रहा है. प्रशासन ने खतरे को देखते हुए लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट कर दिया है.

चमोली जिले के छोटिंग गांव के सात परिवारों को एहतियात के तौर पर सुरक्षित स्थानों पर टेंटों में स्थानांतरित कर दिया है. छोटिंग गांव में भारी बारिश से भूमि कटाव जारी है. चमोली डीएम हिमांशु खुराना ने बताया कि इन सभी परिवारों को टेंट वितरित कर उनकी सहमति से चिन्हित सुरक्षित स्थानों पर रखा गया है. हिमांशु खुराना ने कहा कि पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद की जा रही है.

पढ़ें-उत्तराखंड में आज इन 2 जिलों में भारी बारिश का पूर्वानुमान, येलो अलर्ट जारी

मौसम विभाग की मानें तो आज भी प्रदेश के कुछ पहाड़ी जनपदों में भारी बारिश की संभावना है. भारी बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. बारिश की वजह से नदी-नाले उफान पर आ सकते हैं. भूस्खलन की भी आशंका जताई गई है. ऐसे में लोगों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details