चमोली : जनपद में स्थित घाट विकासखंड के भारतीय स्टेट बैंक की शाखा के अंदर एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई. मौत की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से 108 एम्बुलेंस के जरिये महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाट पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया.
महिला का नाम बिच्छा देवी बताया जा रहा है. महिला की उम्र 70 वर्ष थी. बिच्छा देवी मंगलवार सुबह करीब 10 अपने दामाद के साथ बैंक पहुंची थी. बैंक के अंदर ग्राहकों की भीड़भाड़ अधिक होने से महिला को सांस लेने में दिक्कत होने लगी और वह फर्श पर गिर गई.