उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बैंक के अंदर दम घुटने से बुजुर्ग महिला की मौत, कर्मचारियों ने नहीं दिया ध्यान

बैंक के अंदर ग्राहकों की भीड़भाड़ अधिक होने से एक बुजुर्ग महिला को सांस लेने में दिक्कत होने से फर्श पर गिर गई, अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई.

बैंक के अंदर दम घुटने से बुजुर्ग महिला की मौत .

By

Published : Sep 3, 2019, 2:45 PM IST

Updated : Sep 4, 2019, 2:17 PM IST

चमोली : जनपद में स्थित घाट विकासखंड के भारतीय स्टेट बैंक की शाखा के अंदर एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई. मौत की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से 108 एम्बुलेंस के जरिये महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाट पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया.

बैंक के अंदर दम घुटने से बुजुर्ग महिला की मौत .

महिला का नाम बिच्छा देवी बताया जा रहा है. महिला की उम्र 70 वर्ष थी. बिच्छा देवी मंगलवार सुबह करीब 10 अपने दामाद के साथ बैंक पहुंची थी. बैंक के अंदर ग्राहकों की भीड़भाड़ अधिक होने से महिला को सांस लेने में दिक्कत होने लगी और वह फर्श पर गिर गई.

यह भी पढ़ें-चमोली में बारिश ने बरपाया कहर, बदरीनाथ हाइवे बाधित होने से फंसे तीर्थयात्री

हैरानी की बात यह है कि आधे घंटे का समय बीत जाने के बाद भी बैंककर्मियों ने महिला को फर्श पर ही पड़े रहने दिया और बैंक में लेनदेन का कार्य जारी रखा.

Last Updated : Sep 4, 2019, 2:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details