चमोली:इन दिनों बदरीनाथ धाम में जगह-जगह ग्लेशियर टूट कर बिखरे हुए है. धाम से बर्फ हटाने का काम मंदिर समिति के कर्मचारियों द्वारा तेजी से किया जा रहा है. इस सबके बीच कोरोना संक्रमण को देखते हुए बदरीनाथ मंदिर परिसर के साथ-साथ धाम के रास्तों और दीवारों को भी सैनेटाइज किया गया. हालांकि, दोपहर बाद रोज हो रही बर्फबारी से यहां तैयारियों में जुटे लोगों को कार्य करने में दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं.
बदरीनाथ धाम को सैनेटाइज करने में नगर पंचायत बदरीनाथ के अधिशासी अधिकारी सहित नगर पंचायत की पूरी टीम लगी हुई है.