उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड बजट 2020: समाज के हर तबके का रखा गया है ध्यान- CM त्रिवेंद्र सिंह - मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत

उत्तराखंड विधानसभा के बजट सत्र का आज दूसरा दिन है. सदन में शाम चार बजे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत बजट पेश करेंगे.

budget session 2020
budget session 2020

By

Published : Mar 4, 2020, 12:34 PM IST

चमोली: उत्तराखंड विधानसभा के बजट सत्र का दूसरे दिन की कार्यवाही शुरू हो गई है. सदन की कार्यवाही में शामिल होने से पहले मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि आज जो उनकी सरकार सदन में बजट पेश करने जा रही है. वह बजट समाज के हर तबके को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है. विशेष रूप से महिलाओं, युवाओं, बेरोजगारों और किसानों के लिहाज से बजट का प्रारूप तैयार किया गया है.

उत्तराखंड बजट सत्र का आज दूसरा दिन.

इसके साथ ही स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर शिक्षा सहित तमाम जनता से सरोकार रखने वाले मुद्दों को बजट में शामिल किया गया है. साथ ही पूछे जाने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस को क्या करना है. यह कांग्रेस जानें लेकिन चहुंमुखी विकास वाला बजट ही सदन में आज पेश किया जाएगा.

पढ़ें- मुस्लिम परिवार ने पेश की सौहार्द की मिसाल, हिंदू रीति रिवाज से छपवाया शादी का कार्ड

गौर हो कि आज शाम 4 बजे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत बतौर वित्त मंत्री सदन में बजट पेश करेंगे. हालांकि, बजट सदन में पेश होने के बाद ही बजट की वास्तविक तस्वीरें सबके सामने आ पाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details