उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बदरीनाथ धाम में शुरू हुई सीजनल कोतवाली

बदरीनाथ धाम परिसर में सीजनल कोतवाली का शुभारंभ कर दिया गया है. बदरीनाथ धाम में कोतवाली में अभी एक अपर पुलिस उपनिरीक्षक, तीन हेड कांस्टेबल, पांच सिपाही, बीस होमगार्ड तैनात किए गए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 14, 2023, 9:39 PM IST

चमोली:चारधाम यात्रा 2023 को निर्विघ्न व सकुशल रूप से सम्पन्न करवाने के लिए बदरीनाथ में आज सीजनल कोतवाली का विधिवत शुभारम्भ कर दिया गया है.पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देशन में आज पूजा पाठ के साथ ही कोतवाली बदरीनाथ की शुरुआत की गई. इससे पहले पुलिस कर्मियों ने कोतवाली परिसर में श्रमदान किया. चारधाम यात्रा सकुशल सम्पन्न हो इसके लिए बदरीनाथ में सीजनल कोतवाली शुरू की गई है.

बता दें बदरीनाथ के कपाट 27 अप्रैल को खुल रहें है. चारधाम यात्रा को लेकर चमोली पुलिस ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. इसी कड़ी में आज बदरीनाथ धाम में सीजनल कोतवाली शुरू की गई है. बदरीनाथ धाम में कोतवाली शुरू होने पर पुलिसकर्मी काफी उत्साहित दिखे. बदरीनाथ हाईवे कंचनगंगा के पास बोल्डर आने से अवरुद्ध है. जिसके कारण पुलिस के जवानों को पैदल ही धाम तक पहुंचना पड़ा. यात्रा सीजन में बदरीनाथ धाम में भीड़ को देखते हुए डीजीपी अशोक कुमार ने कुछ दिन पहले धाम में सीजनल कोतवाली शुरू करने की बात कही थी. साथ ही किसी भी अनहोनी से निपटने के लिए भी धाम परिसर में सीजनल कोतवाली शुरू की है.

पढे़ं-ADR Report Analysis: यूपी-बिहार के मुख्यमंत्रियों से 'अमीर' हैं उत्तराखंड के सीएम धामी, जानिए कितनी है संपत्ति

बदरीनाथ कोतवाली में तैनात वरिष्ठ पुलिस उपनिरीक्षक लक्ष्मी प्रसाद बिल्जवाण ने बताया कोतवाली शुरू करने के लिये फ़िलहाल एक अपर पुलिस उपनिरीक्षक, तीन हेड कांस्टेबल, पांच सिपाही, बीस होमगार्ड तैनात किए गए हैं. उन्होंने कहा कल शाम तक कंचनगंगा के पास बदरीनाथ हाईवे खुलने की पूरी संभावना है.

पढे़ं-उत्तराखंड पुलिस ने 445 अपराधियों की 175 करोड़ की संपत्ति की कुर्क, 900 से ज्यादा भू माफिया पर हुई कार्रवाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details