चमोली:चारधाम यात्रा 2023 को निर्विघ्न व सकुशल रूप से सम्पन्न करवाने के लिए बदरीनाथ में आज सीजनल कोतवाली का विधिवत शुभारम्भ कर दिया गया है.पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देशन में आज पूजा पाठ के साथ ही कोतवाली बदरीनाथ की शुरुआत की गई. इससे पहले पुलिस कर्मियों ने कोतवाली परिसर में श्रमदान किया. चारधाम यात्रा सकुशल सम्पन्न हो इसके लिए बदरीनाथ में सीजनल कोतवाली शुरू की गई है.
बता दें बदरीनाथ के कपाट 27 अप्रैल को खुल रहें है. चारधाम यात्रा को लेकर चमोली पुलिस ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. इसी कड़ी में आज बदरीनाथ धाम में सीजनल कोतवाली शुरू की गई है. बदरीनाथ धाम में कोतवाली शुरू होने पर पुलिसकर्मी काफी उत्साहित दिखे. बदरीनाथ हाईवे कंचनगंगा के पास बोल्डर आने से अवरुद्ध है. जिसके कारण पुलिस के जवानों को पैदल ही धाम तक पहुंचना पड़ा. यात्रा सीजन में बदरीनाथ धाम में भीड़ को देखते हुए डीजीपी अशोक कुमार ने कुछ दिन पहले धाम में सीजनल कोतवाली शुरू करने की बात कही थी. साथ ही किसी भी अनहोनी से निपटने के लिए भी धाम परिसर में सीजनल कोतवाली शुरू की है.