चमोलीःबदरीनाथ के वसुधारा में लापता हुए तीन पर्यटकों का एसडीआरएफ की टीम ने सकुशल रेस्क्यू कर लिया है. जिन्हें एसडीआरएफ की टीम ने जिला पुलिस कौ सौंप दिया है. सभी युवक महाराष्ट्र के निवासी हैं.
जानकारी के मुताबिक, महाराष्ट्र निवासी भारत सिंह ने चमोली जिला नियंत्रण कक्ष में उनके बेटे और उसके दोस्तों के लापता होने की सूचना दी थी. जिसमें उन्होंने बताया कि उनका बेटा तुषार भारत और उसके दो साथी अपूर्व व अजयबदरीनाथ धाम दर्शन करने गए थे. जिनका मोबाइल 24 जुलाई से बंद आ रहा है. उन्होंने अंतिम बार फोन पर बताया था कि वो वसुधारा जा रहे हैं. जिसके बाद उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा है.
ये भी पढ़ेंःखतरनाक रास्तों से होकर गुजर रहे कांवड़िए, मंदिर पहुंचने के लिए जोखिम में डाल रहे अपनी जान
वहीं, थाना बदरीनाथ से एसडीआरएफ को वसुधारा के पास कुछ व्यक्तियों के लापता होने की सूचना मिली. जिसके बाद एसडीआरएफ पोस्ट बदरीनाथ से मुख्य आरक्षी लवकुश कुमार के नेतृत्व में टीम वसुधारा के लिए रवाना हुई और मौके पर सर्च ऑपरेशन शुरू किया.
सर्च ऑपरेशन के दौरान एसडीआरएफ की टीम को तीनों युवक वसुधारा के पास मिले. जिन्हें सकुशल रेस्क्यू किया गया. युवकों ने बताया कि कल ज्यादा रात हो गई थी, जिसकी वजह से वो रास्ते में टैंट लगाकर रुक गए थे. उनका फोन भी स्विच ऑफ हो गया था. वहीं, एसडीआरएफ की टीम ने तीनों युवकों को जिला पुलिस के सुपुर्द किया.