उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बीच नदी में फंसे युवक को एसडीआरएफ ने किया रेस्क्यू, हिमस्खलन के चलते बढ़ा नदी का जलस्तर

पिनोला गांव का एक युवक अलकनंदा नदी में अचानक पानी बढ़ने के कारण बीच में फंस गया. बाद में युवक का एसडीआरएफ ने रेस्क्यू किया.

एसडीआरएफ

By

Published : Apr 24, 2019, 1:50 AM IST

Updated : Apr 24, 2019, 7:17 AM IST

चमोलीः बदरीनाथ हाईवे पर स्थित गोविंदघाट के पास पिनोला गांव का एक युवक अलकनंदा नदी में अचानक पानी बढ़ने के कारण बीच में फंस गया. घटना के बाद वहां लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. स्थानीय ग्रामीणों द्वारा थाना गोविंदघाट को नदी में युवक के फंसे होने की सूचना दी.

नदी में फंसे युवक को एसडीआरएफ ने बचाया.

सूचना पर थाने से पुलिस और एसडीआरएफ के जवानों ने घटनास्थल पर पहुंचकर रस्सियों के सहारे नदी के बीच में पहुंचकर युवक का सफल रेस्क्यू किया.

दरसअल बदरीनाथ हाईवे पर गोविंदघाट के पास स्थित पिनोला गांव का युवक रोहित नेगी अपने मवेशियों को चुगाने गांव के ही पास अलकनंदा नदी को पार कर जंगल में गया था लेकिन इन दिनों हो रहे हिमस्खलन के कारण रोहित के जंगल से वापस आते समय नदी का जलस्तर अधिक बढ़ गया

जिस कारण रोहित बीच नदी में ही फंस गया. गांव के लोगों ने रोहित को बीच नदी में फंसा देख थाना गोविंदघाट को मदद के लिए सूचित किया. सूचना मिलने पर थाना गोविंदघाट से पुलिस और एसडीआरएफ मौके पर पहुंची और नदी के बीच में फंसे युवक का सकुशल रेस्क्यू सम्पन किया.

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः चारधाम यात्रा पर आने का है प्लान तो खबर आपके लिए है खास

थाना प्रभारी गोविंदघाट बृजमोहन सिंह राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि पिनोला गांव के लोगों ने अलकनंदा नदी में युवक के फंसे होने की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस और एसडीआरएफ ने मौके पर पहुंचकर नदी के बीच में फंसे युवक का एसडीआरएफ के जवानों ने रस्सियों के सहारे नदी के बीच में जाकर युवक का सकुशल रेस्क्यू किया. बाद में युवक को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है.

Last Updated : Apr 24, 2019, 7:17 AM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details