उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Hemkund Sahib: बीच रास्ते में फंसे चार श्रद्धालु, SDRF ने किया रेस्क्यू

सिखों के प्रसिद्ध तीर्थ हेमकुंड साहिब यात्रा मार्ग पर चार श्रद्धालु फंसे गए थे. सूचना मिलते ही एसडीआरएफ पोस्ट घांघरिया की टीम ने सभी श्रद्धालुओं को सुरक्षित रेस्क्यू किया और उन्हें सकुशल घांघरिया गुरुद्वारे पहुंचाया.

Hemkund Sahib
सिखों के प्रसिद्ध तीर्थ हेमकुंड साहिब

By

Published : Jun 9, 2022, 11:12 AM IST

चमोली: सिखों के प्रसिद्ध तीर्थ हेमकुंड साहिब की यात्रा सुचारू रूप से चल रही है. हेमकुंड साहिब तक पहुंचने के ल‌िए तीर्थयात्रियों को कई खतरनाक रास्तों से गुजरना पड़ता है. क्योंकि 19 किमी लंबे पैदल यात्रा मार्ग में कहीं-कहीं मार्ग पूरी तरह से बर्फ से ढका हुआ है और श्रद्धालु बर्फ के बीच से गुजरते हुए अपनी यात्रा पूरी कर रहे हैं.

इसी बीच 8 जून को देर रात एसडीआरएफ टीम को सूचना मिली कि घांघरिया से 4 किलोमीटर आगे हेमकुंड साहिब की ओर चार लोग फंसे हुए हैं. इनमें से एक श्रद्धालु की तबीयत भी खराब थी. सूचना मिलते ही एसडीआरएफ पोस्ट घांघरिया से मुख्य आरक्षी मंगल सिंह भाकुनी के नेतृत्व में टीम तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई.

पढ़ें: आस्था! बर्फ से ढके रास्तों से हेमकुंड साहिब पहुंच रहे श्रद्धालु, देखें वीडियो

SDRF टीम द्वारा घटनास्थल पर सर्चिंग के दौरान 4 लोग ग्लेशयर पर फंसे हुए दिखाई दिए. एसडीआर की टीम ने अत्यंत विषम परिस्थितियों में बीमार व्यक्ति को प्राथमिक उपचार दिया और बाकी यात्रियों को सकुशल घांघरिया गुरुद्वारे पहुंचाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details