चमोलीः जिले के देवाल क्षेत्र में नंदकेसरी के पास पिंडर नदी में पिछले तीन दिनों चट्टान में फंसी गायों को बचा लिया गया है. पुलिस व एसडीआरएफ की टीम ने सकुशल गायों का रेस्क्यू किया. पुलिस अधीक्षक कार्यालय गोपेश्वर से मिली जानकारी के अनुसार पिछले तीन दिनों से नंदकेसरी में पिंडर नदी किनारे तीन दिनों से चट्टान पर दो गाय फंसी हुई थीं.
चमोलीः चट्टान में फंसी गायों को किया रेस्क्यू, कड़ी मशक्कत के निकाला बाहर - चमोली लेटेस्ट न्यूज
पिंडर नदी में पिछले तीन दिनों चट्टान में फंसी गायों को पुलिस व एसडीआरएफ की टीम ने बाहर निकाल लिया है.
रेस्क्यू
यह भी पढ़ेंःहाईकोर्ट पहुंचा स्लॉटर हाउस का मामला, राज्य सरकार से एक हफ्ते में मांगा जवाब
इसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस व एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर गायों को रेस्क्यू कर सकुशल निकाल दिया गया है. वहीं, ग्रामीण रस्सी के सहारे पिछले दो दिनों से गायों को चारा उपलब्ध करवा रहे थे.
Last Updated : Feb 25, 2020, 9:28 AM IST