चमोली/देहरादून/अल्मोड़ा/नैनीतालःपहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी भी हुई, जिससे प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. यहां केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री में सुबह से बर्फबारी जारी है. इसकी वजह से यातायात भी काफी प्रभावित हो रहा है. लगातार बर्फबारी होने से बर्फ की मोटी चादर जम चुकी है. वहीं हिमक्रीड़ा स्थल औली में 3 से 4 फीट, बदरीनाथ धाम में लगभग 5 फीट तो हेमकुंड साहिब में भी लगभग 8 फीट बर्फ जम चुकी है.
चमोली में भारी बर्फबारी और बारिश ने लोगों के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी हैं. औली में बर्फबारी की खबर सुनते ही सैलानियों की भीड़ बढ़ने लगी है. औली में बर्फबारी का लुत्फ उठाने के लिए यूपी, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र से सैलानी पहुंच रहे हैं.
गौर हो कि जनपद में भारी बारिश और बर्फबारी को देखते हुए मौसम विभाग की चेतावनी के बाद जिलाधिकारी चमोली स्वाति एस भदौरिया ने चमोली के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों सहित कक्षा 1 से लेकर 12 तक के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में 13 दिसंबर को अवकाश की घोषणा की है.
यह भी पढ़ें:12 दिसंबर : दिल्ली को भारत की राजधानी बनाने का एलान