चमोली: पिछले एक हफ्ते से रुक-रुक कर हो रही बारिश ने मुश्किलें बढ़ा दी हैं. बारिश की वजह से जहां लोग परेशान हैं. वहीं, बारिश से नुकसान की खबरें भी सामने आ रही है. जोशीमठ विकासखंड के दूरस्थ गांव सलुड डूंगरा में आदर्श बाल विद्या मंदिर पर अचानक पहाड़ी से पत्थर गिरने से विद्यालय का भवन क्षतिग्रस्त हो गया.
लगातार हो रही बारिश से जोशीमठ में आदर्श बाल विद्या मंदिर पर बोल्डर आ गिरा. गनीमत यह रही कि विद्यालय कोरोना महामारी की वजह से बंद था, वर्ना बड़ा हादसा हो सकता था. हादसे में स्कूल का भवन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. स्कूल के अंदर रखे हुए फर्नीचर भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं. गांव के आसपास सड़क निर्माण कार्य चल रहा है, जिससे पत्थर टूट कर स्कूल के भवन में आ गिरे.