उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चमोली में एक सप्ताह से हो रही बारिश ने बढ़ाई मुसीबत, बोल्डर गिरने से स्कूल क्षतिग्रस्त - जोशीमठ में बोल्डर गिरने से स्कूल क्षतिग्रस्त

चमोली में पिछले एक सप्ताह से बारिश हो रही है. जिसकी वजह से लैंडस्लाइड हो रहा है. वहीं, जोशीमठ विकासखंड के दूरस्थ गांव सलुड डूंगरा में आदर्श बाल विद्या मंदिर पर बोल्डर गिरने से विद्यालय का भवन क्षतिग्रस्त हो गया.

School damaged due to boulder falling
बोल्डर गिरने से स्कूल क्षतिग्रस्त

By

Published : Sep 14, 2021, 4:48 PM IST

चमोली: पिछले एक हफ्ते से रुक-रुक कर हो रही बारिश ने मुश्किलें बढ़ा दी हैं. बारिश की वजह से जहां लोग परेशान हैं. वहीं, बारिश से नुकसान की खबरें भी सामने आ रही है. जोशीमठ विकासखंड के दूरस्थ गांव सलुड डूंगरा में आदर्श बाल विद्या मंदिर पर अचानक पहाड़ी से पत्थर गिरने से विद्यालय का भवन क्षतिग्रस्त हो गया.

लगातार हो रही बारिश से जोशीमठ में आदर्श बाल विद्या मंदिर पर बोल्डर आ गिरा. गनीमत यह रही कि विद्यालय कोरोना महामारी की वजह से बंद था, वर्ना बड़ा हादसा हो सकता था. हादसे में स्कूल का भवन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. स्कूल के अंदर रखे हुए फर्नीचर भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं. गांव के आसपास सड़क निर्माण कार्य चल रहा है, जिससे पत्थर टूट कर स्कूल के भवन में आ गिरे.

ये भी पढ़ें:उत्तरकाशी में मोरी रोड पर दौड़ रही थी बाइक, अचानक ऊपर से गिरा चीड़ का विशाल पेड़

लोगों ने बताया कि क्षेत्र में भारी बारिश की वजह से जगह-जगह लैंडस्लाइड से दिक्कतें बढ़ रही हैं. वहीं, सड़क निर्माण में लगे ठेकेदार की लापरवाही की वजह से भी भवनों और स्कूलों को खतरा पहुंच रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details