चमोली/अल्मोड़ा/काशीपुर: पदोन्नति में आरक्षण की बहाली को लेकर राज्य के कई हिस्सों जैसे चमोली, अल्मोड़ा और काशीपुर में विरोध प्रदर्शन देखने को मिला. जहां एससी, एसटी इंप्लाइज फेडरेशन की ओर से कर्मचारियों ने राज्य व केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. वहीं प्रदर्शनकारियों ने प्रमोशन में आरक्षण को बहाल नहीं किए जाने पर देशव्यापी आंदोलन करने की चेतावनी भी दी.
चमोली
चमोली में पदोन्नति में आरक्षण की पुनर्बहाली की मांग को लेकर प्रदर्शन. चमोली में एससी-एसटी इंप्लाइज फेडरेशन ने पदोन्नति में आरक्षण की बहाली की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. साथ ही प्रदर्शनकारियों ने एससी-एसटी और ओबीसी कर्मियों की वर्षों से लंबित विभिन्न मांगों को तत्काल पूर्ण कराए जाने की भी मांग की. जिसके लिए उन्होंने जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपाल और मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी भेजा है.
इस दौरान उत्तराखंड एससी-एसटी इंप्लाइज फेडरेशन के अध्यक्ष डा. बीसी शाह ने कहा कि प्रदेश सरकार सामान्य जाति के कर्मचारियों के दबाव में आकर पदोन्नति में आरक्षण का रोस्टर जारी नहीं कर रही है. अगर सरकार पर सामान्य वर्ग आरक्षण लागू न करने को लेकर दबाव बना सकता है तो एसटी एससी वर्ग भी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर पूरा दबाव बनाएगा और पदोन्नति में आरक्षण लागू करवाकर रहेगा.
अल्मोड़ा में पदोन्नति में आरक्षण की पुनर्बहाली की मांग को लेकर प्रदर्शन. अल्मोड़ा
वहीं अल्मोड़ा में भी पदोन्नति में आरक्षण की बहाली की मांग को लेकर उत्तराखंड एससी-एसटी इंप्लाइज फेडरेशन के कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान कर्मचारियों ने कहा कि अगर प्रमोशन में आरक्षण को बहाल नहीं किया गया तो वो देशव्यापी आंदोलन करने को बाध्य होंगे. वहीं एससीएसटी इंप्लाइज फेडरेशन व अंबेडकर संघर्ष समिति ने जिला प्रशासन के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा है.
जिला अध्यक्ष एससी-एसटी भूपाल प्रसाद ने कहा कि बीते साल 2012 में तत्कालीन सरकार ने प्रमोशन में आरक्षण पर रोक लगा दी थी. जिसके बाद उत्तराखंड हाइकोर्ट ने वर्तमान सरकार से प्रमोशन में आरक्षण को बहाल करने के आदेश दिए. लेकिन आश्चर्य की बात यह है कि उत्तराखंड सरकार एससी एसटी वर्ग के कर्मचारियों के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट चली गई. उन्होंने कहा कि सरकार पदोन्नति में आरक्षण को खत्म करने की कोशिश में जुटी हुई है जिसके खिलाफ आज वह पूरे उत्तराखंड में एक दिवसीय प्रदर्शन में उतरी है.
ये भी पढ़ें:मन की बात में बोले पीएम मोदी, विकास करना चाहते हों तो विद्यार्थी बनें रहें
वहीं महा सचिव दिनेश टम्टा ने कहा कि अगर सरकार जल्द ही प्रमोशन में आरक्षण की बहाली नहीं करती है तो वह देशव्यापी आंदोलन को बाध्य होंगे. उन्होंने कहा कि आज सरकार देश के 85 फीसदी जनता की मांगों को दरकिनार कर रही है.
काशीपुर
काशीपुर में पदोन्नति में आरक्षण की पुनर्बहाली की मांग को लेकर प्रदर्शन. वहीं काशीपुर में भी सीएए के विरोध और पदोन्नति में आरक्षण पर पूर्व रोस्टर लागू करने की मांग को लेकर दो अलग-अलग स्थानों पर धरना प्रदर्शन किया. जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोगों ने भाग लिया. एक तरफ सीएए के विरोध में रेलवे स्टेशन रोड स्थित पंत पार्क में भीम आर्मी एकता मिशन, इंकलाबी मजदूर केंद्र, एससी एसटी वेल्फेयर एसोसिएशन, परिवर्तनकामी छात्र संगठन, प्रगतिशील महिला एकता केंद्र तथा एससी एसटी ओबीसी टीचर एसोसिएशन के सदस्यों ने धरना देते हुए नारेबाजी की. वहीं दूसरी तरफ उत्तराखंड एससी एसटी एंप्लाइज फेडरेशन के बैनर तले लोगों ने उप जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में धरना प्रदर्शन किया.