गैरसैंण: विधानसभा के बजट सत्र के तीसरे दिन प्रदेश के लोक निर्माण विभाग मंत्री सतपाल महाराज ने प्रदेशवासियों को एक नया ऐप देने की घोषणा की है. इस ऐप से अब कोई भी व्यक्ति अपने आसपास सड़कों पर पाए जाने वाले गड्ढों की फोटो खींचकर पूरी जानकारी के साथ अपनी शिकायत दर्ज कर सकता है. शिकायतकर्ता को ऐप के माध्यम से दर्ज शिकायत पर हुई कार्रवाई के विषय में चित्र सहित जानकारी भी उपलब्ध कराई जाएगी.
प्रदेश के लोक निर्माण विभाग मंत्री सतपाल महाराज ने प्रदेश में सड़कों को गड्ढा मुक्त करने में सहयोग करने वाले ऐप की घोषणा की. इस दौरान लोक निर्माण विभाग मंत्री सतपाल महाराज ने कहा लोक निर्माण विभाग द्वारा सुगम सुरक्षित यात्रा हेतु सड़कों गड्ढा मुक्त बनाए जाने और आमजन से परस्पर संवाद बनाये रखने के लिए एक मोबाइल ऐप विकसित किया जा रहा है. इस ऐप के माध्यम से आम जनता मार्गो में गड्ढों की सूचना चित्र सहित विभाग को भेज सकती है.