चमोली:औली में संपन्न हुई बहुचर्चित गुप्ता बंधुओं के बेटों की रॉयल शादी समारोह पर हाई कोर्ट के निर्देश के बाद चमोली प्रशासन की ओर से गठित निगरानी टीमों ने अपनी रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंप दी है. जिलाधिकारी को 7 जुलाई तक ये रिपोर्ट हाई कोर्ट में जमा करनी है. जिसके बाद 8 जुलाई को नैनीताल हाई कोर्ट में रॉयल शादी मामले पर सुनवाई होगी.
निगरानी टीम ने हेलीकॉप्टर द्वारा निर्धारित शर्तों व मानकों के आधार पर औली में संपन्न हुई शादी की रिपोर्ट तैयार की है. साथ ही निगरानी टीम ने शादी समारोह में पहुंचने वाले मेहमानों, शादी में उपयोग में लाये गए सामानों को लाने ले जाने में प्रयुक्त वाहन, ट्रकों की पार्किंग स्थिति की प्रतिदिन की रिपोर्ट भी प्रशासन को सौंपी है. इसके अतिरिक्त उपयोग में लाये गए मशरूम हीटर, जनरेटर, गैस स्टोव और विद्युत उपकरणों की रिपोर्ट भी टीम द्वारा बनाई गई है. जिलाधिकारी चमोली ने निगरानी टीम को औली में शादी के दौरान बनाई गई अस्थाई सीवर लाइन, पेयजल लाइन, मोबाइल टॉयलेट के सम्बंध में भी रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं.