उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मींग गधेरा-बैनोली-विनायक मोटरमार्ग 40 दिनों से बंद, ग्रामीणों ने SDM को सौंपा ज्ञापन - थराली हिंदी समाचार

मींग गधेरा-बैनोली-विनायक मोटरमार्ग काफी दिनों से बंद है. ऐसे में स्थानीय ग्रामीणों को आवाजाही करने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. इसे लेकर ग्रामीणों ने SDM को ज्ञापन सौंपकर इस समस्या का समाधान जल्द कराने की मांग की है.

Tharali
ग्रामीणों ने SDM को सौंपा ज्ञापन

By

Published : Jul 27, 2021, 7:55 PM IST

थराली: मींग गधेरा-बैनोली-विनायक मोटरमार्ग पिछले 40 दिनों से बंद है, जिसकी वजह से स्थानीय ग्रामीणों को पैदल ही आवागमन करना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि इसकी जानकारी प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के विभागीय अधिकारियों को कई बार फोन पर दी. लेकिन विभागीय अधिकारी इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं.

स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि हर बार विभागीय अधिकारी मामले को NPCC डिपॉर्टमेंट को ट्रांसफर करने की बात कह कर पल्ला झाड़ लेते हैं. वहीं, NPCC के आलाधिकारी सड़क का मामला कार्यदायी संस्था प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत आने की बात कह रहा है. ऐसे में ये मामला दोनों विभागों आपसी पेंच में पिछले 40 दिनों अटका हुआ है, जिससे सड़क खुलवाने का कार्य आज तक नहीं हो पाया है.

ये भी पढ़ें: बड़े अपराधों का खुलासा करने वाली 'प्रिंसेस' का हार्ट अटैक से निधन, दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर

वहीं, सड़क बंद होने से 3 गांवों के ग्रामीण खासे नाराज हैं. ग्रामीणों ने थराली तहसील पहुंचकर SDM सुधीर कुमार को ज्ञापन सौंपकर सड़क मार्ग को 15 दिन के भीतर खुलवाने की मांग की है. ग्रामीणों ने SDM से कहा कि सड़क बंद होने से जहां लोगों को पैदल आवजाही करनी पड़ रही है. वहीं, रोजमर्रा की वस्तुएं कंधे पर लादकर ले जाना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें: मसूरी में अचानक सड़क धंसने से कार पलटी, दिल्ली के तीन यात्री घायल

ग्रामीणों का कहना है कि वर्तमान में अगर किसी भी ग्रामीण की तबीयत खराब हो जाए तो सड़क बंद होने की वजह से उसे समय रहते अस्पताल तक पहुंचाना बेहद मुश्किल है. ऐसे में रास्ते में बीमार की मौत तक हो सकती है. वहीं, ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर सड़क को जल्द नहीं खुलवाया गया तो सभी स्थानीय ग्रामीण इकट्ठा हो कर उग्र आंदोलन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details