थराली: मींग गधेरा-बैनोली-विनायक मोटरमार्ग पिछले 40 दिनों से बंद है, जिसकी वजह से स्थानीय ग्रामीणों को पैदल ही आवागमन करना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि इसकी जानकारी प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के विभागीय अधिकारियों को कई बार फोन पर दी. लेकिन विभागीय अधिकारी इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं.
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि हर बार विभागीय अधिकारी मामले को NPCC डिपॉर्टमेंट को ट्रांसफर करने की बात कह कर पल्ला झाड़ लेते हैं. वहीं, NPCC के आलाधिकारी सड़क का मामला कार्यदायी संस्था प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत आने की बात कह रहा है. ऐसे में ये मामला दोनों विभागों आपसी पेंच में पिछले 40 दिनों अटका हुआ है, जिससे सड़क खुलवाने का कार्य आज तक नहीं हो पाया है.
ये भी पढ़ें: बड़े अपराधों का खुलासा करने वाली 'प्रिंसेस' का हार्ट अटैक से निधन, दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर