उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

VIDEO: देखते ही देखते थराली में मकान हुआ जमींदोज, कई संपर्क मार्ग बंद

थराली ग्वालदम-कर्णप्रयाग मोटरमार्ग मलबा आने से बाधित हो गया है. राष्ट्रीय राजमार्ग नलगांव, नासिर बाजार सिमलसैंण समेत कई अन्य स्थानों पर अवरुद्ध हैं. वहीं, मार्ग बाधित होने के कारण कई लोग रास्ते में ही फंसे हुए हैं.

heavy rain in Tharali
थराली में मकान हुआ जमींदोज

By

Published : Oct 19, 2021, 1:08 PM IST

थराली: बीते दिन से प्रदेश में बारिश का दौर जारी है.थराली के सिमलसैंण में भारी बारिश से एक मकान जमींदोज हो गया. वहीं, थराली ग्वालदम-कर्णप्रयाग मोटरमार्ग मलबा आने से बाधित हो गया है. राष्ट्रीय राजमार्ग नलगांव, नासिर बाजार, सिमलसैंण समेत कई अन्य स्थानों पर अवरुद्ध हैं. वहीं, देवाल मुन्दोली मोटरमार्ग भी कई स्थानों पर मलबा आने से बंद हो गया है. जिस कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

इधर, नगर क्षेत्र थराली के सिमलसैंण में बारिश के चलते एक मकान क्षतिग्रस्त हो गया है. प्रशासन ने क्षतिग्रस्त मकान के आसपास के मकानों को भी एहतियातन खाली कर दिया है. वहीं, पिंडर नदी के लगातार बढ़ रहे जलस्तर से लोगों में दहशत का माहौल है.

थराली में मकान हुआ जमींदोज

पढ़ें-ऋषिकेश: गोहरी माफी क्षेत्र में टापू पर फंसे 22 लोग, SDRF ने किया रेस्क्यू

वहीं, लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के चलते सड़कें जगह-जगह अवरुद्ध होने से यात्री रास्ते में ही फंसे हुए हैं. प्रशासन के द्वारा नदी किनारे बसे लोगों को सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं. बीआरओ एवं लोक निर्माण विभाग को सड़क खोलने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लगातार हो रही बारिश के चलते राष्ट्रीय राजमार्ग कर्णप्रयाग- ग्वालदम पूरी तरह बाधित हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details