उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बदरीनाथ-माणा हाईवे पर गिरा ग्लेशियर का हिस्सा, कई जगह से सड़क बंद, BRO रास्ता खोलने में जुटा

बदरीनाथ धाम और माणा गांव के बीच ग्लेशियर का एक बड़ा हिस्सा टूटकर सड़क आ गिरा है. जिससे हाईवे बाधित हो गया है. फिलहाल, बीआरओ की टीम सड़क खोलने में जुटी है.

Badrinath Mana Highway closed
बदरीनाथ-माणा हाईवे ग्लेशियर आने से बंद

By

Published : Feb 2, 2022, 6:59 PM IST

Updated : Feb 2, 2022, 7:13 PM IST

चमोली: भारी बर्फबारी के चलते बदरीनाथ हाईवे हनुमान चट्टी से आगे बदरीनाथ धाम, माणा गांव के बीच और माणा गांव से माणा पास तक कई स्थानों पर बाधित हैं. सड़क पर करीब 15 फीट बर्फ जमी हुई है. जिसे हटाने के लिए बीआरओ की मशीनें काम कर रही हैं. बदरीनाथ धाम और माणा गांव के बीच ग्लेशियर का एक बड़ा हिस्सा टूटकर सड़क पर गिर जाने के बाद हाईवे बाधित हो गया है.

बता दें कि बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. जोशीमठ के नृसिंह मंदिर से तेल कलश (गाडू घड़ा) डिम्मर गांव के लिए निकल चुका है और डिमर गांव से गाडू घड़ा 4 फरवरी को टिहरी राजा के महल नरेंद्र नगर पहुंचेगा.

बदरीनाथ-माणा हाईवे पर गिरा ग्लेशियर का हिस्सा.

ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड मौसमः 3 और 4 फरवरी को बर्फबारी और बारिश की आशंका, चुनाव प्रचार पर पड़ेगा खलल

5 फरवरी को बसंत पंचमी के अवसर पर बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तारीख तय होगी. जिसको देखते हुए सीमा सड़क संगठन के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने बदरीनाथ हाईवे से बर्फ हटाने का काम शुरू कर दिया है.

वहीं, बीआरओ के कर्नल मनीष कपिल का कहना है कि बीआरओ की टीम की ओर से बदरीनाथ और नीती-मलारी हाईवे से बर्फ हटाने का काम शुरू कर दिया गया है. जल्द ही सड़क खोल दिया जाएगा.

Last Updated : Feb 2, 2022, 7:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details