उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हादसा: बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर गहरी खाई में गिरी कार - कर्णप्रयाग के कोतवाल गिरीश चंद्र शर्मा

देहरादून से गोपेश्वर की ओर जा रही कार गिरी गहरी खाई में. कार चालक घायस. सीएचसी में चल रहा है उपचार.

घायल को रेस्क्यू करती टीम.

By

Published : May 6, 2019, 12:03 AM IST

चमोली: बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग-7 पर कर्णप्रयाग के पास उमट्टाधार से एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई. हादसे में कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को पुलिस और एसडीआरएफ ने गहरी खाई से रेस्क्यू कर 108 से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कर्णप्रयाग पहुंचाया.

घायल को रेस्क्यू करती टीम.

मिली जानकारी के मुताबिक करीब साढ़े 6 बजे अधोईवाला देहरादून निवासी 36 वर्षीय विजय कुमार पुत्र कुंदन लाल देहरादून से गोपेश्वर की ओर जा रहे थे. लेकिन, कर्णप्रयाग के पास गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई. हाई-वे से जा रहे लोगों ने घटना की जानकारी तुरंत कोतवाली कर्णप्रयाग को दी, जिसके बाद मौके पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने पहुंचकर गहरी खाई से घायल विजय कुमार को रेस्क्यू कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया.

कर्णप्रयाग के कोतवाल गिरीश चंद्र शर्मा ने बताया कि घायल विजय कुमार कार में अकेले थे. उन्होंने बताया कि घायल का सीएचसी कर्णप्रयाग में उपचार चल रहा है. घटना की सूचना विजय कुमार के परिजन को दे दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details