चमोलीःजोशीमठ-मलारी बॉर्डर रोड पर कार हादसे में मारे गए सभी लोगों का शव बरामद हो गया है. एनडीआरएफ, एसडीआरफ, आईटीबीपी और पुलिस की संयुक्त टीम ने खाई से रेस्क्यू कर कार के अंदर फंसे चार शवों को निकाल लिया है. जबकि एक शव को बीते रोज ही रेस्क्यू कर लिया था. वहीं, पुलिस ने सभी शवों का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है.
गौर हो कि बीते रविवार देर शाम जोशीमठ-मलारी बॉर्डर रोड पर भुजगड़ के पास एक आल्टो कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई थी. हादसे में कार सवार पांच युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी. कई दिनों से क्षेत्र में संचार व्यवस्था ठप पड़ने से हादसे की जानकारी स्थानीय लोगों को दूसरे दिन लग पाई. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस, एसडीआरफ, एनडीआरएफ, सेना और आईटीबीपी के जवानों ने रेस्क्यू अभियान चलाया, लेकिन खाई काफी गहरी होने के कारण रेस्क्यू अभियान में काफी दिक्कतें आईं.