उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चमोलीः कार में फंसे शवों को निकाला गया बाहर

जोशीमठ-मलारी बॉर्डर रोड पर भुजगड़ के पास कार हादसे में मारे गए सभी शवों को एनडीआरएफ, एसडीआरफ, आईटीबीपी और पुलिस की संयुक्त टीम ने खाई से रेस्क्यू बाहर निकाल लिया है.

जोशीमठ-मलारी बॉर्डर रोड पर कार हादसे में मारे गए लोगों के शव का रेस्क्यू

By

Published : Jul 2, 2019, 9:48 PM IST

चमोलीःजोशीमठ-मलारी बॉर्डर रोड पर कार हादसे में मारे गए सभी लोगों का शव बरामद हो गया है. एनडीआरएफ, एसडीआरफ, आईटीबीपी और पुलिस की संयुक्त टीम ने खाई से रेस्क्यू कर कार के अंदर फंसे चार शवों को निकाल लिया है. जबकि एक शव को बीते रोज ही रेस्क्यू कर लिया था. वहीं, पुलिस ने सभी शवों का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है.

रेस्क्यू अभियान चलाती एनडीआरएफ, एसडीआरफ, आईटीबीपी और पुलिस की टीम.

गौर हो कि बीते रविवार देर शाम जोशीमठ-मलारी बॉर्डर रोड पर भुजगड़ के पास एक आल्टो कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई थी. हादसे में कार सवार पांच युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी. कई दिनों से क्षेत्र में संचार व्यवस्था ठप पड़ने से हादसे की जानकारी स्थानीय लोगों को दूसरे दिन लग पाई. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस, एसडीआरफ, एनडीआरएफ, सेना और आईटीबीपी के जवानों ने रेस्क्यू अभियान चलाया, लेकिन खाई काफी गहरी होने के कारण रेस्क्यू अभियान में काफी दिक्कतें आईं.

ये भी पढ़ेंःन्याय के लिए मंत्री हरक सिंह रावत के सामने गिड़गिड़ाता रहा युवक, राष्ट्रपति से मांगी इच्छा मृत्यु

हालांकि सोमवार देर शाम को एक शव का रेस्क्यू कर लिया गया था. इसी कड़ी में मंगलवार को रेस्क्यू टीम ने दोबारा खाई में उतरकर रेस्क्यू अभियान शुरू किया. जहां पर कड़ी मशक्कत के बाद कार में फंसे 4 शवों का खाई से बाहर निकाला. उधर, परिजनों ने शवों का पोस्टमार्टम मलारी में करने की मांग की. जिस पर डॉक्टरों की टीम ने शवों का मलारी में पोस्टमार्टम कर प्रशासन को सौंपा. जिसके बाद पुलिस ने सभी शवों को परिजनों को सुपुर्द कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details