उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चमोली में पड़ रही कड़ाके की ठंड, नीती घाटी में बर्फ की तरह जमे नदी-झरने - नगर पालिका परिषद चमोली

इन दिनों चमोली में हाड़ कंपाने वाली सर्दी ने दस्तक दे दी है. ऐसी ही ठंड जोशीमठ की नीती घाटी में भी पड़ रही है. जहां ठंड और पाले से झरने और नदियां भी बर्फ की तरह जम गई है. सड़कों पर जमा पाला लोगों के लिए मुसीबत का सबब बना हुआ है.

chamoli
chamoli

By

Published : Dec 23, 2020, 7:13 PM IST

Updated : Dec 23, 2020, 8:47 PM IST

चमोली:बर्फबारी के बाद इन दिनों चमोली में हाड़ कंपाने वाली सर्दी ने दस्तक दे दी है. ऐसी ही ठंड जोशीमठ की नीती घाटी में भी पड़ रही है. जहां ठंड और पाले से झरने और नदियां भी बर्फ की तरह जम गई है. सड़कों पर जमा पाला लोगों के लिए मुसीबत का सबब बना हुआ है. हालांकि, लोक निर्माण विभाग और नगर पालिका परिषद के द्वारा मशीनों और मजदूरों की मदद से सड़कों से बर्फ हटाने का कार्य जारी है.

चमोली में पड़ रही कड़ाके की ठंड.

पढ़ें:शीतकालीन सत्रः एक बार फिर सड़क पर उतरे राज्य आंदोलनकारी, पुलिस ने रोका

चमोली के ऊंचाई वाले इलाकों में हो रही बर्फबारी से निचले इलाकों में कड़ाके की ठंड बढ़ गई है. ठंड से निजात पाने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं. क्रिसमस और नए साल का जश्न मनाने के लिए औली पहुंच रहे पर्यटकों को स्थानीय प्रशासन ने गर्म कपड़े साथ लाने की अपील की है.

Last Updated : Dec 23, 2020, 8:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details