चमोली:जनपद में देर रात से हो रही लगातार बारिश से बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग 7 रडांग बैंड और पागल नाले के पास अवरुद्ध हो गया है. बदरीनाथ धाम से ऋषिकेश की ओर जाने वाले यात्री रास्तों में फंसे यात्री अपने वाहनों के अंदर बैठकर सड़क खुलने का इंतजार कर रहे हैं. भारी बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. मुख्य बाजारों में यात्रियों को रोकने की व्यवस्था की जा रही है.
मौसम विभाग का पूर्वानुमान एक बार फिर सही साबित हुई है. आज सुबह अचानक तेज बारिश की वजह से बदरीनाथ-ऋषिकेश हाईवे टंगड़ी गांव के पास पागल नाले में मलबा आने से बंद हो गया, जिसकी वजह से जो यात्री जोशीमठ से ऋषिकेश की तरफ जा रहे थे वो रास्ते में ही फंस गए.
पढ़ें- बदरीनाथ धाम की चोटियों में बर्फबारी शुरू, घाटी में कड़ाके की ठंड
जिला प्रशासन ने सभी यात्रियों को सुरक्षित स्थान पर रुकने के लिए कहा गया था, उसके बावजूद भी कई वाहन और यात्री नेशनल हाईवे पर जाते हुए नजर आए. अचानक मलबा आने के बाद सड़क मार्ग बंद हो गया और यात्री रास्ते में ही फंस गए. हालांकि, एनएचआइडीसीएल ने मार्ग को सुचारू करने का काम शुरू कर दिया है.
वहीं, जिला प्रशासन ने भी आपातकालीन स्थिति के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किये हैं. जिलाधिकारी ने लोगों से अनावश्यक यात्रा करने से बचने की अपील की है. साथ ही किसी भी आपात की स्थिति में आपदा कंट्रोल रूम चमोली में 01372251437, 7055753124 नंबरों पर सम्पर्क करने को कहा है.