उत्तराखंड

uttarakhand

21 घंटे से बदरीनाथ हाईवे को खोलने में जुटा BRO, कंचनगंगा नाले के पास पहाड़ी खिसकने से है बंद

By

Published : Apr 12, 2023, 4:14 PM IST

Updated : Apr 12, 2023, 4:43 PM IST

पहाड़ी खिसकने के कारण कंचनगंगा नाले के पास बंद हुआ ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे अभीतक नहीं खुल पाया है. कल से बीआरओ की टीम लगातार मार्ग को खोलने में लगी हुई है, लेकिन पहाड़ी से लगातार बोल्डर गिर रहे हैं. इस कारण बीआरओ को भी मलबा हटाने में दिक्कत आ रही है.

बदरीनाथ हाईवे
बदरीनाथ हाईवे

चमोली: अभी चारधाम यात्रा की शुरुआत भी नहीं हुई है, लेकिन जगह-जगह हो रहे लैंडस्लाइड ने प्रशासन की मुश्किलें बढ़ानी शुरू कर दी हैं. ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे पर पहाड़ी दरकने का सिलसिला जारी है, जिसकी वजह से हाईवे अवरुद्ध हो रखा है. बीआरओ (बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन) की टीम हाईवे को खोलने में लगी हुई है, लेकिन पहाड़ी से बार-बार मलबा आने की वजह से बीआरओ को रोड खोलने में काफी दिक्कत आ रही है.

जानकारी के मुताबिक मंगलवार 11 अप्रैल शाम को बदरीनाथ धाम के पास कंचनगंगा नाले में पहाड़ी टूटने से सड़क पर भारी मलबा आ गया. बड़े बड़े बोल्डर आ गए थे. अभी भी पहाड़ी से बड़े बोल्डर गिर रहे हैं. ऐसे में पिछले 21 घंटे से बदरीनाथ हाईवे बंद है. कल से बीआरओ की टीम लगातार मार्ग को खोलने में जुटी है, लेकिन अभीतक मार्ग नहीं खोला जा सका है.
पढ़ें-उत्तराखंड: भारत से नेपाल जा रहे मजदूरों की गाड़ी खाई में गिरी, 6 की मौत

बता दें कि 22 अप्रैल से गंगोत्री-यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही चारधाम यात्रा की शुरुआत हो जाएगी. 25 अप्रैल को केदारनाथ धाम और 27 अप्रैल को बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने है. वहीं, 20 मई को सिखों के पवित्र स्थल हेमकुंड साहिब के धाम खुलने हैं. ऐसे में चमोली जिला प्रशासन और बीआरओ की टीम यात्रा की तैयारियों में जुटी हुई है.

गौरतलब हो कि बदरीनाथ हाईवे पर इन दिनों ऑल वेदर सड़क परियोजना के तहत नंदप्रयाग से लेकर बदीनाथ धाम तक डिफ़ेक्ट कटिंग का कार्य चल रहा है. जिससे कई स्थानों पर सड़क कटिंग के बाद पहाड़ी से मलवा सड़क पर आ रहा हैं. बीते दिनों हनुमान चट्टी के पास भी बदरीनाथ हाईवे बाधित हो गया था.

Last Updated : Apr 12, 2023, 4:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details