चमोली: अभी चारधाम यात्रा की शुरुआत भी नहीं हुई है, लेकिन जगह-जगह हो रहे लैंडस्लाइड ने प्रशासन की मुश्किलें बढ़ानी शुरू कर दी हैं. ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे पर पहाड़ी दरकने का सिलसिला जारी है, जिसकी वजह से हाईवे अवरुद्ध हो रखा है. बीआरओ (बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन) की टीम हाईवे को खोलने में लगी हुई है, लेकिन पहाड़ी से बार-बार मलबा आने की वजह से बीआरओ को रोड खोलने में काफी दिक्कत आ रही है.
जानकारी के मुताबिक मंगलवार 11 अप्रैल शाम को बदरीनाथ धाम के पास कंचनगंगा नाले में पहाड़ी टूटने से सड़क पर भारी मलबा आ गया. बड़े बड़े बोल्डर आ गए थे. अभी भी पहाड़ी से बड़े बोल्डर गिर रहे हैं. ऐसे में पिछले 21 घंटे से बदरीनाथ हाईवे बंद है. कल से बीआरओ की टीम लगातार मार्ग को खोलने में जुटी है, लेकिन अभीतक मार्ग नहीं खोला जा सका है.
पढ़ें-उत्तराखंड: भारत से नेपाल जा रहे मजदूरों की गाड़ी खाई में गिरी, 6 की मौत