उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

24-25 फरवरी को बढ़ सकता है ऋषिगंगा का जलस्तर, अलर्ट पर एजेंसियां - Rishiganga river water level latest news

24 और 25 फरवरी को ऋषिगंगा का जलस्तर फिर से बढ़ सकता है. मौसम विभाग ने इन दिनों में उंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी की आशंका जताई है.

Rishigangas water level may rise again on 24-25 February
फिर बढ़ सकता है ऋषिगंगा का जलस्तर

By

Published : Feb 19, 2021, 9:56 PM IST

चमोली: आगामी 24 और 25 फरवरी को मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है. जिसके बाद ऋषि गंगा में भी जलस्तर बढ़ने की संभावना जताई जा रही है. एनटीपीसी टनल साइट पर राहत बचाव कार्यों में जुटे कर्मियों को भी अलर्ट पर रखा गया है. एनटीपीसी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार अगर बारिश ज्यादा होती है तो एहतियात के तौर पर ऋषिगंगा के किनारे रैणी गांव के पास और तपोवन टनल साइट पर राहत बचाव कार्य भी रोका जा सकता है.

एनटीपीसी के महाप्रबंधक आरपी अहरिवार का कहना है कि मौसम विभाग के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार 24 व 25 फरवरी को ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी का आशंका जताई गई है. बारिश होने से ऋषिगंगा के जलस्तर में इजाफा हो सकता है. उन्होंने कहा कि नदी में मलबा भर जाने से जलस्तर अधिक ऊंचाई तक उठ सकता है. ऐसे में टनल के अंदर भी पानी घुस सकता है.

पढ़ें-महाकुंभ में अपनों से नहीं बिछड़ेगा कोई, मेला पुलिस ने की ये व्यवस्था

इसलिए हल्की बारिश होने पर एहतियात के तौर पर राहत बचाव कार्य दो दिनों के लिए रोका जा सकता है. बारिश के बाद नदी के जलस्तर घटने तक अलर्ट जारी रहेगा.

पढ़ें-दिव्यांग बच्चों ने तैयार किया कोरोना गीत, लोगों को कर रहा जागरूक

उत्तराखंड मौसम विभाग ने 22 फरवरी से ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की और मध्यम बारिश सहित बर्फबारी की आशंका जताई है. हालांकि आईएमडी ने यह भी स्पष्ट किया है कि सर्दियों के मौसम में होने वाली बारिश से नदी का जलस्तर बढ़ने की संभावना कम ही रहती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details