चमोली: उत्तराखंड में एक तरफ कोरोना तो दूसरी तरफ मौसम की मार ने आम जनता के साथ सरकार की परेशानी बढ़ा दी है. पहाड़ों पर बीते कई दिनों से हो रही बारिश के बाद तपोवन में रैणी गांव के पास ऋषिगंगा नदी का जलस्तर में बढ़ गया है. जिसके बाद रैणी गांव समेत तपोवन के आसपास के लोग खौफ में है.
चमोली जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने बताया कि शाम को करीब आठ बजे ऋषिगंगा नदी में जलस्तर बढ़ने की सूचना प्राप्त हुई थी. नदी के आसपास के गांवों और एनटीपीसी प्रोजेक्ट के अधिकारियों को जलस्तर कम होने तक निर्माण कार्य रोकने और मजदूरो को नदी से दूर रहने के लिए कहा गया है.