उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रैणी गांव के पास ऋषि गंगा नदी का जलस्तर बढ़ा, प्रशासन ने ग्रामीणों को किया अलर्ट - चमोली न्यूज

उत्तराखंड के कई इलाकों में बारिश काफी तबाही मचाई है. कुछ इलाकों में बादल भी फटा है. कई जगहों पर भारी बारिश हुई है. ऐसे में नदियों का जल स्तर भी काफी बढ़ गया है.

Chamoli news
Chamoli news

By

Published : May 4, 2021, 10:07 PM IST

चमोली: उत्तराखंड में एक तरफ कोरोना तो दूसरी तरफ मौसम की मार ने आम जनता के साथ सरकार की परेशानी बढ़ा दी है. पहाड़ों पर बीते कई दिनों से हो रही बारिश के बाद तपोवन में रैणी गांव के पास ऋषिगंगा नदी का जलस्तर में बढ़ गया है. जिसके बाद रैणी गांव समेत तपोवन के आसपास के लोग खौफ में है.

चमोली जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने बताया कि शाम को करीब आठ बजे ऋषिगंगा नदी में जलस्तर बढ़ने की सूचना प्राप्त हुई थी. नदी के आसपास के गांवों और एनटीपीसी प्रोजेक्ट के अधिकारियों को जलस्तर कम होने तक निर्माण कार्य रोकने और मजदूरो को नदी से दूर रहने के लिए कहा गया है.

पढ़ें-चमोली के घाट विकासखंड में फटा बादल, अलकनंदा नदी के बढ़ते जलस्तर को लेकर अलर्ट जारी

वहीं दूसरी तरफ चमोली पुलिस ने बादल फटने की घटना के बाद अलकनंदा नदी का जलस्तर बढ़ने को लेकर अलर्ट जारी किया है. पुलिस ने नदी किनारे रहने वाले लोगों को अलर्ट करते हुए नदी किनारे नहीं जाने की अपील की है.

बता दें कि उत्तराखंड में सोमवार की तीन जगह अतिवृष्टि के कारण काफी नुकसान हुआ है. तीनों इलाकों में बाढ़ के हालात बन गए थे. सीएम तीरथ सिंह रावत ने घाट विकासखंड में बादल फटने की घटना पर अधिकारियों को प्रभावितों को तुरंत राहत पहुंचाने का निर्देश दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details