भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के जवान SDRF और अन्य संगठनों के साथ मिलकर ऋषि गंगा में बनी झील के प्रवाह को चौड़ा करने का काम कर रहे हैं, इससे झील से पानी छोड़ने की मात्रा में वृद्धि हुई है.
जोशीमठ जलप्रलयः राहत-बचाव कार्य के बीच 70 शव बरामद, ऋषि गंगा झील के प्रवाह को चौड़ा करने का प्रयास - Uttarakhand Raini Village
15:26 February 23
ऋषि गंगा झील का प्रवाह चौड़ा करने का हो रहा काम.
15:22 February 23
जल प्रलय में अबतक 70 शव और 29 मानव अंग मिले हैं.
चमोली पुलिस के जानकारी दी है कि राहत एवं बचाव कार्यों के दौरान अबतक कुल 70 शव और 29 मानल अंग अलग-अलग स्थानों से बरामद किए गये हैं, जिसमें से 39 शवों व 1 मानव अंग की शिनाख्त हो चुकी है.
06:41 February 23
रैणी गांव के पास झील में क्विक डिप्लॉयेबल एंटेना सिस्टम स्थापित
06:36 February 23
चमोली में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
चमोलीःउत्तराखंड के चमोली में ऋषि गंगा की आपदा के बाद से तपोवन सुरंग और बैराज साइट से मलबा हटाने का कार्य जारी है. यहां एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और आईटीबीपी के जवानों का लापता लोगों को ढूंढने के लिए विभिन्न स्थानों पर सर्च अभियान चला रहे हैं. रैणी में भी ऋषि गंगा के दोनों ओर मलबे में लापता की खोजबीन की जा रही है. अभी तक 68 शव बरामद हो चुके हैं. जबकि सैंकड़ों की संख्या में लोग अभी भी लापता हैं.