एसडीआरएफ ने चमोली के रैणी में बनी झील की निगरानी के लिए क्विक डिप्लॉयेबल एंटेना सिस्टम लगाया है. ताकि उस स्थान से लाइव ऑडियो और वीडियो कॉल की जा सके और हालात की पूरी जानकारी रहे. सिस्टम के जरिए अब झील पर लगातार नजर रखी जा रही है.
चमोली रेस्क्यू LIVE: चमोली हादसे में अब तक 68 शव बरामद, लापता लोगों की तलाश जारी - Uttarakhand Raini Village
18:26 February 22
क्विक डिप्लॉयेबल एंटेना सिस्टम
06:17 February 22
तपोवनः वायुसेना और नेवी ने ग्लेशियर झील की गहराई नापी
06:16 February 22
ग्लेशियर झील की गहराई नापने के लिए पहुंची टीम
06:05 February 22
जोशीमठ में रेस्क्यू ऑपरेशन
चमोलीःउत्तराखंड के चमोली में ऋषि गंगा की आपदा के बाद से तपोवन सुरंग और बैराज साइट से मलबा हटाने का कार्य जारी है. यहां एनडीआरएफ के जवानों का लापता लोगों को ढूंढने के लिए विभिन्न स्थानों पर सर्च अभियान चला रहे हैं. रैणी में भी ऋषि गंगा के दोनों ओर मलबे में लापता की खोजबीन की जा रही है.