उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जोशीमठ रेस्क्यू LIVE: अबतक 62 शव बरामद, SDRF के साथ वैज्ञानिकों का 14 सदस्यीय दल जलभराव क्षेत्र के लिए रवाना - झील का किया निरीक्षण

rescue-operation
rescue-operation

By

Published : Feb 19, 2021, 6:26 AM IST

Updated : Feb 19, 2021, 5:27 PM IST

17:25 February 19

SDRF टीम के साथ वैज्ञानिकों का दल रवाना

14 सदस्यीय टीम रवाना

झील का निरीक्षण करने SDRF टीम के साथ वैज्ञानिकों का 14 सदस्यीय एक दल जलभराव क्षेत्र के लिये रवाना हुआ. यह दल कुछ दिनों तक सम्बंधित क्षेत्र में ही कैम्पिंग करेगा, जिससे झील से उत्पन्न खतरे का आंकलन और इसका निराकरण करना है. इस दल के साथ आवश्यक सामान ले जाने के लिये 10 पोर्टल को भी भेजा गया है.  

SDRF उत्तराखंड पुलिस के 7 सदस्यीय दल में दो इंस्पेक्टर गजेंद्र परवाल और इंस्पेक्टर अनिरुद्ध भंडारी शामिल हैं. SDRF दल का वैज्ञानिक दस्ते के साथ जाने का उद्देश्य ग्लेशियर क्षेत्र में वैज्ञानिकों को सुरक्षा प्रदान करना, निर्धारित स्थान तक सभी को सुरक्षित पहुंचाना व लाना, साथ ही सर्वेक्षण के लिए आवश्यक संसाधनों को जुटाना भी है.

16:39 February 19

ITBP के डीजी ने आपदा प्रभावित इलाकों का किया दौरा

आईटीबीपी के डीजी एसएस देसवाल ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ चमोली के आपदा प्रभावित इलाकों का जायजा लिया. इस दौरान वे रैणी और तपोवन भी गए और राहत बचाव कार्यों की जानकारी ली. इसके साथ ही उन्होंने रैणी के ऊपर बने झील का हवाई निरीक्षण भी किया.

10:34 February 19

तपोवन टनल में मिला एक और शव

चमोली जिला पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, तपोवन टनल में रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान एक और शव मिला है. अब तक कुल 62 शव और 28 मानव अंग मिल चुके हैं. जिनमें से 33 शवों और 1 मानव अंग की पहचान हो चुकी है.

06:09 February 19

चमोली में रेस्क्यू ऑपरेशन

चमोलीःजोशीमठ जलप्रलय बीते आज 13वां दिन है. इस प्राकृतिक आपदा में अभी तक 61 शव बरामद हो चुके हैं. तपोवन टनल में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. इस राहत बचाव कार्य में आईटीबीपी, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें जुटी हैं. अभी तक 61 शवों और 28 मानव अंगों की पहचान हो चुकी है. 143 लोग अभी भी लापता हैं.

Last Updated : Feb 19, 2021, 5:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details