ITBP के जवान डीआरडीओ के वैज्ञानिकों संग ऋषिगंगा और रौंथीगाड़ के संगम स्थल पर झील का जायजा ले रहे हैं.
जोशीमठ रेस्क्यू LIVE: चमोली हादसे में अब तक 61 शव बरामद, झील के संगम स्थल पहुंची ITBP - झील के संगम स्थल पर पहुंची आईटीबीपी
![जोशीमठ रेस्क्यू LIVE: चमोली हादसे में अब तक 61 शव बरामद, झील के संगम स्थल पहुंची ITBP rescue-operation](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10671313-thumbnail-3x2-im.jpg)
17:54 February 18
झील के संगम स्थल पर पहुंची आईटीबीपी
17:46 February 18
चमोली हादसे में अब तक 61 शव बरामद
चमोली हादसे में राहत बचाव कार्यों में लगी एजेंसियों को अब तक 61 शव बरामद हो चुके हैं. जिसमें 35 शवों की शिनाख्त हो चुकी है. इसके साथ ही एजेंसियां लापता 143 लोगों की तलाश में जुटी हुई है.
13:04 February 18
तपोवन टनल से मिला एक और शव
चमोली पुलिस के मुताबिक, अभी तक कुल 60 शव एवं 27 मानव अंग अलग-अलग स्थानों से बरामद किये गये हैं. जिसमें से 31 शवों एवं 1 मानव अंग की शिनाख्त की जा चुकी है. टनल के अंदर सर्चिंग कार्य जारी है. SDRF की 12 टीमें रैणी गांव से श्रीनगर तक सर्चिंग कार्य में लगी हुई है.
11:06 February 18
उत्तराखंड पुलिस ने जारी किया बुलेटिन
08:18 February 18
टनल से एक और शव बरामद
तपोवन टनल में रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान एक शव बरामद हुआ है. अब तक कुल शवों की संख्या 59 हो गई है.
06:25 February 18
अभी 31 शवों की शिनाख्त
06:13 February 18
चमोली आपदा रेस्क्यू ऑपरेशन
चमोलीःजोशीमठ आपदा को हुए आज 12वां दिन है. राहत बचाव कार्य जारी है. रेस्क्यू दल ने अब तक 58 शव बरामद किए हैं. वहीं अब तक 31 शवों की शिनाख्त भी हो चुकी है. 146 लापता लोगों की तलाश में एजेंसियां राहत बचाव कार्यों में जुटी हुई हैं.