उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जल प्रलय रेस्क्यू LIVE: रैणी गांव के ऊपर पहुंची SDRF, 350 मीटर बताई झील की लंबाई - ETV India CM Trivendra Exclusive Interview

rescue-operation
rescue-operation

By

Published : Feb 12, 2021, 6:46 AM IST

Updated : Feb 13, 2021, 6:57 AM IST

21:48 February 12

रैणी गांव के ऊपर झील के पास पहुंची SDRF

एसडीआरएफ की टीम तपोवन के पास रैणी गांव के ऊपर की झील के पास पहुंच गई है. एसडीआरएफ के अधिकारियों के मुताबिक झील में काफी पानी जमा है और झील लगभग 350 मीटर लंबी प्रतीत हो रही है.

19:43 February 12

अब तक 38 शव बरामद

चमोली हादसे में राहत बचाव कार्यों में जुटी एजेंसियों को अब तक 38 शव मिल चुके हैं. इसके साथ ही 166 लोग अब तक लापता हैं. जिसके बाद एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, आईटीबीपी, सेना और स्थानीय प्रशासन राहत बचाव कार्य में जुटी हुई है.

18:38 February 12

एनटीपीसी के अधिकारी आरके अहिरवर ने कहा कि 'तपोवन सुरंग में 11.6 मीटर पर पंक्चर कर दिया है. हम छेद को बड़ा करेंगे. इससे हम वहां पर पंपिंग का प्रयास कर सकेंगे. यह अच्छा संकेत है कि वहां से पानी नहीं आ रहा है. अब हम नई मशीन से ड्रील कर बड़ा छेद कर सकते हैं'.

16:42 February 12

चमोली में ग्लेशियर फटने के बाद कटे हुए गांवों को जोड़ने के लिए भारतीय सेना ट्रॉली का इस्तेमाल कर रही है. सेना के अधिकारियों का कहना है कि बाढ़ के कारण एक फुटब्रिज टूट गया था, जिससे कई गांव को लोग कट गए थे. उन तक पहुंचने के लिए सेना ट्रॉली का इस्तेमाल कर रही है.

14:35 February 12

झील पर सीएम का बयान

रैणी गांव के पास ऋषिगंगा नदी में झील बनने के मामले में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत का बयान सामने आया है. सीएम ने कहा कि 'झील की जो अभी स्थिति है, उससे सवाधान रहने की जरूरत है, घबराने की जरूरत नहीं. झील लगभग 400 मीटर लंबी है और उसकी गहराई का अभी अनुमान नहीं पता चला है. आज भी वहां वैज्ञानिकों की टीम जा रही है, वो वहां का अध्ययन कर सरकार को रिपोर्ट देगी'.

13:52 February 12

रेस्क्यू में मिला एक और शव

जोशीमठ के तपोवन टनल में रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान एक और शव मिला है. अब शवों की कुल संख्या 37 हो गई है.

13:49 February 12

डीआरडीओ की टीम कर रही हवाई सर्वे

एनडीआरएफ की टीम के साथ डीआरडीओ की टीम हवाई सर्वे कर रही है. टीम यहां झील में पानी के जल स्तर पर शोध करेगी.

12:54 February 12

तपोवन टनल में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

डीजीपी अशोक कुमार ने कहा है कि बीते रोज हम सिर्फ 6 मीटर तक ही ड्रिल कर पाए थे. आज दूसरी मशीन से टनल में फिर ड्रिल किया जा रहा है.

11:49 February 12

रैणी गांव में ग्रामीणों को खाने की चीजें उपलब्ध करा रही एसडीआरएफ

रैणी गांव में राहत बचाव दल का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. एसडीआरएफ टीम रैणी गांव में ग्रामीणों को राहत सामग्री भी पहुंचा रही है. बता दें कि जल प्रलय के बाद गांव का जिला मुख्यालय से संपर्क पूरी तरह से टूट चुका है.

10:25 February 12

तपोवन में राहत बचाव कार्य जारी

एनडीआरएफ कमांडेड ने बताया कि चमोली के तपोवन में रेस्क्यू अभियान जारी है. उन्होंने कहा कि टनल में रेस्क्यू के लिए नई मशीनों का सहारा लिया जा रहा है ताकि शवों को बाहर निकाला जा सके.

09:44 February 12

रेस्क्यू ऑपरेशन में मिले दो जिंदा व्यक्ति

जोशीमठ में रेस्क्यू के दौरान राहत बचाव दल को तपोवन टनल में दो जिंदा व्यक्ति मिले हैं. वहीं, बरामद शवों की संख्या 36 है.

08:08 February 12

बरामद शवों का पुलिस ने किया दाह संस्कार

चमोली आपदा में रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान बरामद शवों का चमोली जिला पुलिस ने रीति-रिवाज से दाह संस्कार किया. इसमें 7 शव और 7 मानव अंग शामिल थे.

06:51 February 12

उत्तराखंड पुलिस ने जारी की लापता लोगों की सूची

उत्तराखंड पुलिस के मुताबिक, चमोली आपदा में अभी तक सैकड़ों लोग लापता हैं. उत्तराखंड पुलिस ने अपने ट्विटर हैंडल पर लापता लोगों की सूची जारी है.

06:25 February 12

चमोली आपदा पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

चमोलीःजोशीमठ हादसे में राहत बचाव कार्यों में जुटी एजेंसियों ने अब तक 37 शव बरामद कर लिया है. इस दौरान 10 शवों की शिनाख्त भी हो चुकी है. एजेंसियां अन्य शवों के शिनाख्त में भी जुटी हुई है. वहीं, तपोवन टनल में भी राहत बचाव कार्य लगातार जारी है. 

इस वक्त तपोवन टनल में रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है. बीते रोज टनल में कुछ वक्त के लिए अचानक पानी आ जाने से रेस्क्यू कार्य प्रभावित हुआ था लेकिन फिर से रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया. उत्तराखंड डीजीपी अशोक कुमार का कहना है कि हमारी प्राथमिकता जिंदा लोगों को रेस्क्यू करना है. इसलिए जब तक टनल को पूरी तरह से साफ नहीं कर दिया जाता, तब तक रेस्क्यू जारी रहेगा.

बता दें कि सात फरवरी के दिन ग्लेशियर टूटने से मची तबाही में ऋषिगंगा पावर प्रोजेक्ट पूरी तरह तबाह हो गया था. इस जल सैलाब में 600 से ज्यादा जवान रेस्क्यू ऑपरेशन कर रहे हैं. जिसमें आईटीबीपी, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और उत्तराखंड पुलिस के जवान शामिल हैं.

Last Updated : Feb 13, 2021, 6:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details