उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जोशीमठ रेस्क्यू LIVE: तपोवन टनल में जमने लगा मलबा, रात भर चलेगा रेस्क्यू ऑपरेशन

disaster rescue
disaster rescue

By

Published : Feb 10, 2021, 6:15 AM IST

Updated : Feb 10, 2021, 9:34 PM IST

21:33 February 10

ANI के मुताबिक हादसे के बाद लापता कुछ प्रवासी श्रमिक जंगल में फंसे मिले हैं. ये वो प्रवासी श्रमिक हैं, जिन्हें आपदा के तुरंत बाद लापता घोषित कर दिया गया था. ये लोग रैणी के टोलमा गांव के पास काम कर रहे थे. नेटवर्क कनेक्टिविटी नहीं होने के कारण परिवार और प्रशासन से संपर्क नहीं कर पा रहे थे.

21:05 February 10

आईटीबीपी की डीआईजी अपर्णा कुमार का कहना है कि रविवार को जल सैलाब के दौरान जो मलबा टनल में घुसा था, वो अब जमने लगा है. इसीलिए टनल के अंदर जेसीबी मशीन का संचालन आसान हो गया है. ऐसे में राहत बचाव कार्य में जुटीं एजेंसियां रात भर ऑपरेशन जारी रखेंगी.

19:22 February 10

चमोली आपदा में अभीतक 34 शव बरामद किए जा चुके है, जिसमें 29 शवों का शिनाख्त हो चुकी है. वहीं 171 लोग अभी भी लापता बताए जा रहे है. 

16:08 February 10

नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने कहा है कि संकट की इस घड़ी में कांग्रेस, सरकार के साथ खड़ी है. हृदयेश ने मुख्यमंत्री को कुछ सुझाव भी दिए है. जिससे भविष्य में आपदा आने से पहले जानमाल के नुकसान को रोका जा सके. 

14:39 February 10

बचाव और राहत रणनीति की समीक्षा करने के लिए जोशीमठ में आईटीबीपी, सेना और स्थानीय प्रशासन सहित सभी एजेंसियों की बैठक हुई. 

14:27 February 10

आपदा प्रभावितों को आईटीबीपी बांट रही राशन

चमोली आपदा के बाद मुख्य मार्गों से कटे कई गांवों में खाने का संकट गहरा गया है. ऐसे में आईटीबीपी के जवान इन इलाकों में हवाई मार्ग के जरिए राशन बांट रही है.

14:07 February 10

चमोली में मौसम बिगड़ा, प्रभावित हो सकता है रेस्क्यू ऑपरेशन

इस वक्त चमोली में अचानक मौसम बदल गया है. बारिश और बर्फबारी होने से रेस्क्यू कार्य प्रभावित हो सकता है. उधर, इससे पहले भारतीय मौसम विज्ञान केंद्र भी आज शाम तक चमोली में बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी कर चुका है.

14:00 February 10

197 लोग अभी भी लापताः चमोली पुलिस

चमोली जिला पुलिस ने आधिकारिक जानकारी देते हुए बताया कि जोशीमठ आपदा में अभी तक 197 लोग लापता है. 32 शव मिल चुके हैं. जिनमें से 8 शवों की शिनाख्त हो चुकी है.

13:12 February 10

चमोली पुलिस ने जारी की अज्ञात शवों की जानकारी

चमोली जनपद पुलिस ने रेस्क्यू में मिले शवों की शिनाख्त के लिए कुछ जानकारियां अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर की है. 

12:53 February 10

जोशीमठ आपदा में मदद के लिए आगे आए जुबिन नौटियाल

जोशीमठ में आई जल प्रलय पर मदद के लिए कई सेलीब्रेटियों ने मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया है. इसी कड़ी में बॉलीवुड सिंगर और उत्तराखंड से ताल्लुक रखने वाले जुबिन नौटियाल ने भी मदद की पेशकश की है. अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर उन्होंने एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा है कि वे आगामी 14 फरवरी को डिजिटल कंसेंट का आयोजन करेंगे. जिसमें मिलने वाली आय को चमोली आपदाग्रस्त लोगों के लिए जमा किया जाएगा. 

12:43 February 10

रेस्क्यू ऑपरेशन में बड़ी सफलता नहीं मिलीः डीजीपी

डीजीपी अशोक कुमार का कहना है कि रेस्क्यू ऑपरेशन बिना रुके चल रहा है. हालांकि अभी कोई बड़ी सफलता नहीं मिली है. लेकिन मलबे में बड़े-बड़े बोल्डर दिख रहे हैं.

11:43 February 10

चमोली पुलिस ने जारी की लापता और मृतकों की जानकारी

चमोली पुलिस के अनुसार, जोशीमठ आपदा में कुल 206 लोग लापता थे. जिनमें से 2 लोग जिन्दा है. इनमे से एक राशिद नाम का युवक सहारनपुर का रहने वाला है और दूसरा सूरज सिंह चमोली का रहने वाला है. ये दोनों अपने घर पर सुरक्षित हैं. ये लोग अभी तक लापता लोगों की सूची में शामिल थे.

अब आपदा में 204 लोग लापता हुए थे. जिसमें से 32 लोगों के शव बरामद हुए हैं और 10 क्षत विक्षत मानव अंग बरामद हुए हैं. अब 172 लोग अभी भी लापता हैं. तपोवन बैराज में अभी भी रेस्क्यू अभियान जारी है.

10:28 February 10

27 शवों की पहचान हुई

रैणी तपोवन आपदा मे अभी तक 32 शव मिले है. जिसमें से 27 की पहचान हो चुकी है और 5 शवों की पहचान नहीं हुई है. इसके अलावा 10 क्षत विक्षत मानव अंग बरामद हुए हैं. अभी तक 8 शवों को उनके परिजनों के सुपुर्द किया जा चुका है.

09:31 February 10

श्रीनगर में नेवी की मार्कोज डिवीजन का सर्च ऑपरेशन

पुलिस से आधिकारिक जानकारी मिली है कि श्रीनगर गढ़वाल में भी सर्च ऑपरेशन जारी है. आज नेवी की मार्कोज टीम सर्च ऑपरेशन चलाएगी. बता दें कि बीते रोज रुद्रप्रयाग की अलकनंदा नदी किनारे दो शव मिले थे. 

08:49 February 10

ढाई किलोमीटर लंबी टनल में अभी 30 लोगों के फंसे होने की आशंका

राहत बचाव दल तपोवन टनल में रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है. ढाई किलोमीटर लंबी टनल में राहत बचाव टीम काफी अंदर तक मलबा साफ कर चुकी है. टनल में अभी भी करीब 30 लोगों के फंसे होने की आशंका है.

06:44 February 10

दिन रात रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे जाबांज

जोशीमठ आपदा के रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए राहत बचाव दल दिन-रात काम पर लगे हैं. अभी तक कई लोगों को बचाया जा चुका है. जबकि कई शवों को भी बरामद किया गया है. चमोली जिला पुलिस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर रेस्क्यू ऑपरेशन का वीडियो जारी किया है.

06:15 February 10

उत्तराखंड पुलिस का रेस्क्यू अभियान जारी

जोशीमठ में ग्लेशियर टूटने की घटना के बाद आई जल प्रलय में अभी तक 32 लोगों के शव बरामद हो चुके हैं. इस रेस्क्यू ऑपरेशन में आईटीबीपी, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें जुटी हैं. उत्तराखंड पुलिस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की पंक्तियां शेयर की हैं.

06:07 February 10

चमोली में रेस्क्यू ऑपरेशन का चौथा दिन

देहरादूनः जोशीमठ आपदा के बाद 600 से अधिक सेना, आईटीबीपी, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ के जवान बचाव कार्य में जुटे हुए हैं. ये जवान बाढ़ से प्रभावित और संपर्क से बाहर हुए गांवों में खाना, दवाईयां और अन्य जरूरी चीजें पहुंचा रहे हैं. राज्य के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आईटीबीपी जवानों को ट्वीट कर धन्यवाद कहा.

इस आपदा में अभी तक 32 लोगों के शव बरामद हो चुके हैं. जबकि 174 लोग अभी भी लापता हैं.

Last Updated : Feb 10, 2021, 9:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details