उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जोशीमठ रेस्क्यू LIVE: वैज्ञानिकों का दावा, पहाड़ से गिरी बर्फ की चादर बनी आपदा की वजह - chamoli latest news

rescue operation at raini village
rescue operation at raini village

By

Published : Feb 9, 2021, 6:33 AM IST

Updated : Feb 9, 2021, 10:50 PM IST

22:33 February 09

चमोली में आयी प्राकृतिक आपदा में जिन लोगों के परिचित लापता हैं वे नीलेश आनन्द भरणे, DIG से मोबाइल नम्बर +91 7500016666 पर सम्पर्क कर सकते हैं. उन्हें व्हाट्स एप के माध्यम से अज्ञात शवों की तस्वीरें भेजी जाएगी. आप उन तस्वीरों के माध्यम से उनकी शिनाख्त कर सकते हैं।

22:24 February 09

चमोली आपदा को लेकर रक्षा भू सूचना विज्ञान अनुसंधान प्रतिष्ठान के निदेशक लोकेश कुमार सिन्हा ने कहा कि पहाड़ पर लटकी हुई बर्फ की पूरी चादर नीचे गिर गई थी. इसके साथ बहुत तेजी से भूस्खलन हुआ पूरा पहाड़ और बर्फ नदी में आ गए। इस वजह से आपदा आई.

22:16 February 09

रक्षा भू-सूचना विज्ञान अनुसंधान प्रतिष्ठान ने उत्तराखंड के चमोली में जो ग्लेशियर फटा था उसकी रिपोर्ट तैयार की है. रिपोर्ट के अनुसार उस क्षेत्र में कई ग्लेशियर हैं और जो ग्लेशियर फट गया था, वह एक लटका हुआ ग्लेशियर था, रक्षा भू-सूचना विज्ञान अनुसंधान प्रतिष्ठान की टीम ने घटना के अगले दिन वहां का हवाई सर्वें किया था.मंगलवार को एक टीम जोशीमठ गई थी, जिसमें जोशीमठ से रैणी गांव तक की सड़क का सर्वें किया. 

18:52 February 09

केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि लोगों को बचाने के लिए चुनौतीपूर्ण स्थितियों के बीच सेना, एनडीआरएफ, आईटीबीपी और एसडीआरएफ की टीमें दिन-रात काम कर रही हैं. जान बचाना अभी सबसे बड़ी चुनौती है,. लापता लोगों की तलाश जारी है. 206 लोग लापता थे, जिनमें से 31 के शव मिले हैं. 

16:11 February 09

लोकसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने चमोली आपदा के ताजा हालात की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि एनटीपीसी परियोजना के 12 लोगों को एक सुरंग से सुरक्षित बचाया गया, ऋषिगंगा परियोजना के 15 लोगों को भी घटना के समय बचाया गया था. एनटीपीसी परियोजना की दूसरी सुरंग में 25-35 लोगों के फंसे होने की आशंका, बचाव के लिए युद्ध स्तर पर प्रयास जारी हैं. 

16:08 February 09

उत्तराखंड की राज्यपाल बेबीरानी मौर्य ने रेडक्रॉस को 5 लाख रुपए का अनुदान दिया है. इसके साथ ही उन्होंने रेडक्रॉस को प्रभावित क्षेत्र में वालंटियर्स की संख्या बढ़ाने का भी निर्देश दिया है.

14:27 February 09

रेस्क्यू ऑपरेशन में रिमोट सेंसिंग डिवाइस की ली जा रही मदद

डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि टनल में रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए रिमोट सेंसिग डिवाइस की मदद ली जा रही है. ताकि टनल में फंसे जिंदा लोगों की जानकारी मिल सके.

13:39 February 09

राज्यसभा में मृतकों को दी गई श्रद्धांजलि

आज राज्यसभा में सदन की कार्यवाही के दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने जोशीमठ रेस्क्यू ऑपरेशन को लेकर सरकार का पक्ष रखा. उन्होंने बताया कि केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन कर रही है. उनकी बात रखने के बाद सदन ने जोशीमठ आपदा में मृतकों को श्रद्धांजलि देते हुए दो मिनट का मौन रखा.

12:32 February 09

चमोली पुलिस ने जोशीमठ आपदा में लापता लोगों की सूचना की जारी.

जोशीमठ आपदा में अभी भी सैकड़ों की संख्या में लोग लापता हैं. मरने वालों की संख्या 31 हो गई है. उधर, चमोली जिला पुलिस ने आपदा में लापता व्यक्तियों की जानकारी ट्विटर अकाउंट पर शेयर की है.

12:27 February 09

एसडीआरएफ ने दो और शव निकाले

तपोवन बैराज में रेस्क्यू के दौरान एसडीआरएफ ने दो और शव निकाले हैं. मरने वालों की संख्या 31 हो गई है.

12:00 February 09

जोशीमठ आपदा में मरने वालों की संख्या हुई 29

जोशीमठ आपदा को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. डीजीपी उत्तराखंड अशोक कुमार का कहना है कि मलबे से दो शव मिले हैं. जबकि एक शव दिख रहा है. ऐसे में अब तक मरने वालों की संख्या 29 हो गई है.

11:57 February 09

हरियाणा सीएम ने जारी किए 11 करोड़ रुपए

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने जोशीमठ आपदा को लेकर राहत बचाव के लिए 11 करोड़ रुपए जारी किए हैं.

11:01 February 09

जोशीमठ में दो और शव मिले

जोशीमठ में ऋषिगंगा पावर प्रोजेक्ट के पास दो और शव मिले हैं. अभी तक मरने वालों की संख्या 28 हो गई है. वहीं, रेस्क्यू अभियान अभी भी जारी है. 

10:41 February 09

उत्तराखंड पुलिस ने जारी किया रेस्क्यू वीडियो

जोशीमठ आपदा को लेकर रेस्क्यू कार्य जारी है. इस बीच उत्तराखंड पुलिस ने रेस्क्यू का वीडियो शेयर किया है.

10:37 February 09

तपोवन टनल में जल स्तर जांच रही रेस्क्यू टीम

जोशीमठ में रेस्क्यू के दौरान बचाव दल तपोवन बैराज में बड़ी टनल के अंदर पानी का जल स्तर जांच रहे हैं. ताकि रेस्क्यू को आगे बढ़ाया जा सके.

10:23 February 09

आज दोपहर तक तपोवन टनल में रेस्क्यू कार्य पूरा होने की संभावनाः डीजीपी

डीजीपी अशोक कुमार का कहना है कि आज दोपहर तक तपोवन टनल में बड़ी सुरंग में रेस्क्यू काम पूरा करने की संभावना है. राहत बचाव दल का काम तीसरे दिन भी लगातार जारी है.

09:38 February 09

टनल में राहत बचाव कार्यों के लिए जुटी सेना-एसडीआरएफ

अभी भी तपोवन टनल में राहत बचाव कार्य जारी है. आईटीबीपी, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम बड़ी टनल में रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है. अभी अभी जानकारी मिली है कि बड़ी टनल में रेस्क्यू टीम लगातार आगे बढ रही है. रेस्क्यू टीम 120 मीटर अंदर पहुंच चुकी है.

08:40 February 09

सीएम त्रिवेंद्र ने घायलों का जाना हाल

जोशीमठ आपदा को लेकर राहत बचाव कार्य तीसरे दिन भी जारी है. आज सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जोशीमठ में अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल चाल जाना. उन्होंने मीडिया से बातचीत की और बताया कि इस वक्त प्राथमिकता लोगों को बचाना है. इससे पहले सीएम ने जोशीमठ ने बीआरओ और सेना के अफसरों के साथ समीक्षा बैठक की और हालात का जायजा लिया.

08:13 February 09

टनल से काफी मलबा निकाला

तपोवन टनल में रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है. आईटीबीपी देहरादून हेडक्वार्टर डीआईजी अर्पणा कुमार ने बताया कि टनल से करीब 120 मीटर तक मलबा साफ कर दिया गया है. राहत बचाव कार्य जारी है.

07:43 February 09

तपोवन में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

जोशीमठ के तपोवन बैराज में रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ टनल से मलबे को साफ कर रही है और लगातार आगे बढ़ रही है.

06:15 February 09

जोशीमठ में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

उत्तराखंड के चमोली में रविवार को हुए हादसे के 35 घंटे से ज्यादा गुजर चुके हैं. तपोवन में स्थित एनटीपीसी के पावर प्रोजेक्ट में रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है. इस प्रोजेक्ट के दूसरे सुरंग में लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है. ITBP, NDRF, SDRF और उत्तराखंड पुलिस की संयुक्त टीम इस सुरंग में 100 मीटर अंदर तक पहुंच चुकी है.

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार, अभी तक 26 शव बरामद हुए हैं. जबकि 171 लोग अभी भी लापता हैं. NTPC प्रोजेक्ट से आई तस्वीरें से साफ है कि यहां पर रेस्क्यू ऑपरेशन काफी मुश्किल है. पूरी सुरंग मलबे से भरी हुई है. ITBP, आर्मी, SDRF और NDRF की संयुक्त टीम चमोली के तपोवन टनल में बचाव कार्य में जुटी हुई है.

Last Updated : Feb 9, 2021, 10:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details