चमोलीःजोशीमठ में प्राकृतिक आपदा हुए आज 18वां दिन है. अभी भी जोशीमठ के तपोवन टनल और रैणी गांव में राहत बचाव कार्य जारी है. चमोली जिला पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, अब तक राहत बचाव कार्य में 70 शव और 29 मानव अंग बरामद हो चुके हैं. जबकि सैंकड़ों की संख्या में अभी भी लापता हैं. बुधवार के दिन राहत बचाव दल को कोई शव नहीं मिला. अभी तक 40 शव और एक मानव अंग की शिनाख्त हो चुकी है.
चमोली में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, ITBP के जवानों ने झील में फंसे पेड़ और बोल्डर हटाए
चमोली जिला पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, अब तक राहत बचाव कार्य में 70 शव और 29 मानव अंग बरामद हो चुके हैं.
joshimath disaster
आईटीबीपी के जवानों ने जोशीमठ में झील में फंसे पेड़ और बड़े-बड़े बोल्डर हटाए. ताकि झील का पानी आसानी से निकल सके.
Last Updated : Feb 25, 2021, 10:26 AM IST