चमोलीःजोशीमठ में प्राकृतिक आपदा हुए आज 21वां दिन है. अभी भी जोशीमठ के तपोवन टनल और रैणी गांव में राहत बचाव कार्य जारी है. चमोली जिला पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, अब तक राहत बचाव कार्य में 72 शव और 30 मानव अंग बरामद हो चुके हैं. जबकि सैंकड़ों की संख्या में अभी भी लापता हैं.
जोशीमठ में रेस्क्यू ऑपरेशन जारीः आज सुबह मिले दो और शव, कुल संख्या हुई 72 - Chamoli Raini village disaster news
चमोली जिले के रैणी गांव और तपोवन में रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है. टीम को अभी 2 और शव बरामद हुए हैं. बरामद शवों की कुल संख्या 72 हो गई है.
rescue-operation
शनिवार सुबह राहत बचाव दल को दो शव बरामद हुए. अभी तक 40 शव और एक मानव अंग की शिनाख्त हो चुकी है.
Last Updated : Feb 27, 2021, 12:43 PM IST