चमोली पुलिस ने राहत और बचाव कार्य को लेकर बुलेटिन जारी किया है. एक और शव की शिनाख्त कर ली गई है, जिसके बाद 70 शवों और 29 मानव अंगों में से 40 शवों और 1 मानव अंग की अबतक पहचान हो चुकी है.
जोशीमठ आपदाः राहत बचाव कार्य जारी, 70 शवों में से 40 की शिनाख्त - चमोली में ग्लेशियर टूटा
13:00 February 24
एक और शव की शिनाख्त
06:05 February 24
चमोली में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
चमोलीःउत्तराखंड के चमोली में ऋषि गंगा की आपदा के बाद से तपोवन सुरंग और बैराज साइट से मलबा हटाने का कार्य जारी है. यहां एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और आईटीबीपी के जवानों का लापता लोगों को ढूंढने के लिए विभिन्न स्थानों पर सर्च अभियान चला रहे हैं. रैणी में भी ऋषि गंगा के दोनों ओर मलबे में लापता की खोजबीन की जा रही है. अभी तक 70 शव बरामद हो चुके हैं. जबकि सैंकड़ों की संख्या में लोग अभी भी लापता हैं.