उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बदरीनाथ धाम के कपाट खोलने की धार्मिक प्रक्रियाएं शुरू, नृसिंह मंदिर में की गई पूजा-अर्चना - Badrinath Dham Kapat News

बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की प्रक्रिया शुरू हो गई. सोमवार को नृसिंह मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद धार्मिक प्रक्रियाएं शुरू हो गई हैं.

Badrinath Dham doors
बदरीनाथ धाम के कपाट खोलने को लेकर धार्मिक प्रक्रियाएं शुरू

By

Published : Jan 31, 2022, 8:17 PM IST

Updated : Jan 31, 2022, 8:24 PM IST

चमोली:बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने को लेकर सोमवार को नृसिंह मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद धार्मिक प्रक्रियाएं शुरू हो गई हैं. जिसके तहत सोमवार को गाडू तेल कलश नृसिंह मंदिर जोशीमठ से डिम्मर गांव के लिये रवाना हो गया है. बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने परंपरा के तहत तेल कलश डिमरी पंचायत प्रतिनिधि राकेश डिमरी व अरुण डिमरी को सौंप दिया है.

बीकेटीसी के मीडिया प्रभारी व बदरीनाथ धाम के धर्माधिकारी भुवन उनियाल ने बताया कि सोमवार को नृसिंह मंदिर जोशीमठ में पूजा-अर्चना के बाद गाडू घड़ा तेल कलश डिमरी पंचायत को सौंप दिया गया है. तेल कलश यात्रा सोमवार को डिम्मर गांव के लिए रवाना हुई, जहां से 4 फरवरी को डिमरी पंचायत प्रतिनिधि तेल कलश को लेकर ऋषिकेश पहुंचेंगे.

पढ़ें-केदारनाथ में भारी बर्फबारी ने रोका पुनर्निर्माण कार्य, ललित महाराज तपस्या में हैं लीन

वहीं 5 फरवरी को बसंत पंचमी के पर्व पर नरेंद्रनगर राजदरबार में बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि निर्धारित की जाएगी. उन्होंने बताया कि केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि 1 मार्च शिवरात्रि के पर्व पर निर्धारित की जाएगी. जबकि गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के कपाट परंपरा के अनुसार 3 मई को अक्षय तृतीया के पर्व पर खुलेंगे.

Last Updated : Jan 31, 2022, 8:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details