उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना पॉजिटिव बुजुर्ग को हॉस्पिटल में छोड़कर भागे परिजन, दो दिनों से सुध भी नहीं ली - परिजन ने नहीं बुजुर्ग मां की सुध

80 साल की बुजुर्ग महिला पिछले दो दिनों से चमोली जिला हॉस्पिटल में भर्ती है. लेकिन परिजनों ने उनकी सुध तक नहीं ली है. महिला की हालत गंभीर बनी हुई है. डॉक्टरों ने परिजनों को इसकी जानकारी भी दे दी है.

चमोली जिला हॉस्पिटल
चमोली जिला हॉस्पिटल

By

Published : May 1, 2021, 9:31 PM IST

चमोली: कोरोना काल के इस मुश्किल दौर में जहां कुछ लोग मनवात की मिसाल पेश कर रहे है तो वहीं कुछ जंगहों से इंसानियत को शर्मसार करने वाले मामले भी सामने आ रहे है. ऐसे ही एक घटना चमोली से सामने आई है. जहां परिजन चमोली जिला हॉस्पिटल में कोरोना संक्रमित 80 साल की बुजुर्ग महिला को छोड़कर चले गए.

हॉस्पिटल के डॉक्टर पिछले दो दिनों से महिला के परिजनों को फोन कर रहे हैं. लेकिन वे हॉस्पिटल नहीं पहुंच रहे है. ऐसे हालात में डॉक्टरों के सामने भी महिला के उपचार को लेकर कुछ समस्याएं आ रही हैं. जानकारी के मुताबिक डिडोली गांव निवासी गायत्री देवी (80) को दो दिन पहले परिजन हॉस्पिटल में छोड़कर चले गए थे. इसके बाद परिजनों ने महिला की कोई सुध नहीं है.

पढ़ें-'रेफर' सिस्टम ने ली मासूम की जान, मंत्री के हस्तक्षेप के बाद गर्भवती को वापस बुलाया

डॉक्टरों ने ही महिला का कोरोना टेस्ट किया. जिसमें उनकी जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई. महिला के पॉजिटिव आने के बाद डॉक्टरों ने तीमारदारों की खोजबीन की. लेकिन महिला के साथ कोई मौजूद नहीं था. जिस व्यक्ति ने महिला को भर्ती कराया उसके मोबाइल नंबर पर भी सूचना दी गई, लेकिन देर रात तक कोई हॉस्पिटल नहीं पहुंचा था. सूत्रों के मुताबिक महिला का बेटा शिक्षक है. महिला की स्थिति गंभीर बनी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details