उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

CHC जोशीमठ से रेफर प्रसूता ने एंबुलेंस में दिया नवजात को जन्म, फिर कटघरे में स्वास्थ्य महकमा

चमोली के सीएचसी जोशीमठ से रेफर की गई प्रसूता ने केंद्र से महज 2 किमी की दूरी पर 108 एंबुलेंस में नवजात को जन्म दिया. परिजनों ने सुरक्षित प्रसव के लिए 108 कर्मियों का आभार व्यक्त किया है.

CHC Joshimath
सीएचसी जोशीमठ

By

Published : Aug 14, 2022, 8:21 AM IST

चमोलीःप्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्था का हाल किसी से छुपा नहीं है. वहींसामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जोशीमठ (Community Health Center Joshimath) से प्रसव के लिए रेफर की गई गर्भवती महिला ने स्वास्थ्य केंद्र से महज 2 किमी की दूरी पर 108 सेवा में ही नवजात को जन्म (Pregnant woman gave birth to newborn in 108 ambulance) दिया. ऐसे में एक बार फिर 108 सेवा प्रसूता और उसके नवजात के लिए देवदूत साबित हुई है. महिला के परिजनों ने सुरक्षित प्रसव के लिए 108 कर्मियों का आभार व्यक्त किया है.

वहीं, अब सीएचसी जोशीमठ पर सवालिया निशान खड़े हो गए हैं. परिजनों का कहना है कि जब 108 जैसी सेवा में सुरक्षित प्रसव हो सकता है, तो अस्पताल में क्यों नहीं. सीएचसी जोशीमठ को प्रसूता को रेफर नहीं करना चाहिए था. बता दें, कि शनिवार की सुबह डाडों गांव में मजदूरी करने वाले नेपाल निवासी दिनेश थापा की पत्नी संध्या को प्रसव पीड़ा शुरू हुई. इस पर प्रसूता को 108 के माध्यम से सीएचसी जोशीमठ में भर्ती कराया गया.
ये भी पढ़ेंः रुड़की के निजी अस्पताल में 6 माह की बच्ची की मौत, परिजनों ने जमकर किया हंगामा

लेकिन सीएचसी के चिकित्सकों ने प्रसूता की गंभीर स्थिति बताते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया. इस पर 108 की मदद से हायर सेंटर ले जाते हुए सीएचसी से महज 2 किमी की दूरी पर ही मारवाड़ी चौक पर प्रसूता ने सुरक्षित नवजात को जन्म दिया. 108 कर्मी सुमन, असवीर और भुवन ने महिला का प्रसव कराया. इसके बाद प्रसूता और नवजात को सीएचसी जोशीमठ में फिर भर्ती कराया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details