उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

31 दिसंबर को आयोजित होगी UKSSSC भर्ती परीक्षा, पुख्ता होगी सुरक्षा व्यवस्था, केन्द्रों पर जैमर के साथ लगेंगे CCTV

UKSSSC recruitment exam उत्तराखंड में अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परीक्षाएं जारी हैं. 31 दिसंबर को विभिन्न पदों के लिए भी परीक्षा आयोजित की जाएगी. जिसके लिए प्रदेश के सभी जिलों में सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता की जा रही है. अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परीक्षाओं के लिए केन्द्रों पर जैमर लगाने के साथ ही सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश गये हैं.

Etv Bharat
31 दिसंबर को आयोजित होगी UKSSSC भर्ती परीक्षा

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 29, 2023, 7:08 PM IST

देहरादून/चमोली: रविवार को होने जा रहे स्नातक स्तरीय पदों की लिखित परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए देहरादून पुलिस ने तैयारी कर ली है. दून पुलिस ने परीक्षा के दौरान चाक चौबन्द सुरक्षा के लिए विशेष तैयारियां की हैं. परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए जनपद को सुपर जोन, जोन और सेक्टर में विभाजित किया गया है. प्रत्येक परीक्षा कक्ष पर जैमर और सीसीटीवी लगाये गये हैं.

बता दें UKSSSC द्वारा रविवार को जनपद देहरादून के 47 परीक्षा केंद्रों पर अलग-अलग पदों के चयन के लिए परीक्षा आयोजित की जायेगी. जनपद को सुपर जोन, जोन और सेक्टर में विभाजित किया गया है. सुपर जोन में अपर पुलिस अधीक्षक, जोन में क्षेत्राधिकारी, सैक्टर में थाना प्रभारी और सब सेक्टर में उप निरीक्षक रैंक के अधिकारी को प्रभारी बनाया गया है. प्रत्येक परीक्षा केन्द्र में सुरक्षा की मद्देनजर पर्याप्त पुलिस बल को नियुक्त किया गया है. साथ ही परीक्षा के दौरान सभी केन्द्रों पर पर सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किये गये हैं. चेकिंग के लिए फ्लांइग स्क्वाड भी नियुक्त किया गया है. परीक्षा केन्द्रो पर सभी अभ्यर्थियों की एचएचएमडी की सहायता से पूरी तरह से चेकिंग और फ्रिक्सिंग की जायेगी.

पढे़ं-उत्तराखंड में होगी 400 डॉक्टरों की भर्ती, 30 अप्रैल को आएगा बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट

एसएसपी अजय सिंह ने बताया परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रानिक मोबाइल, ब्लूटूथ डिवाइस, ईयरफोन, घड़ी आदि को परीक्षा केन्द्र में ले जाना पूरी तरह से प्रतिबन्धित होगा. परीक्षा के दौरान उपद्रव और अराजकता फैलाने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी. परीक्षा केन्द्र से 100 मीटर की परिधी में किसी को भी नहीं आने दिया जाएगा.

पढे़ं-उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाओं की तारीख घोषित, 27 फरवरी से शुरू होगी 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं

चमोली में भी स्नातक स्तरीय विभिन्न पदों के लिए होने वाली परीक्षा की तैयारियां जोरों पर हैं. चमोली में स्नातक स्तरीय परीक्षा के लिए सात परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं. इन परीक्षा केन्द्रों पर 1688 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे. परीक्षा सुबह 11 से 1 बजे तक आयोजित होगी. एग्जाम के दौरान परीक्षा कक्ष एवं कैम्पस में मोबाइल का इस्तेमाल नहीं होगा. सभी कक्षों में जैमर लगाए गये हैं. सभी केंद्रों पर धारा 144 लागू रहेगी. परीक्षा केन्द्रों पर वीडियोग्राफी की व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई है. अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के प्रतिनिधि प्रवीन राणा ने बताया 31 दिसंबर को सहायक समाज कल्याण अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी, सहायक समीक्षा अधिकारी सहित स्नातक स्तरीय विभिन्न पदों की परीक्षा के लिए जनपद चमोली में सात परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं.---

ABOUT THE AUTHOR

...view details