उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चारधाम: टूटे सारे रिकॉर्ड, बदरीनाथ में श्रद्धालुओं का आंकड़ा 8 लाख के पार - बदरीनाथ धाम

चारधाम यात्रा पटरी पर लौट आई है. भगवान बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने के 54 दिन में ही 8 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने बदरी विशाल के दर्शन किए हैं. केदारधाम में आंकड़ा साढ़े सात लाख के पार है.

भगवान बदरीनाथ मंदिर (फाइल फोटो)

By

Published : Jul 3, 2019, 11:14 AM IST

Updated : Jul 3, 2019, 1:19 PM IST

चमोली:बीती 10 मई को बदरीनाथ के कपाट खुलने से लेकर 54 दिन में 8 लाख से ज्यादा श्रद्धालु भगवान के बदरी विशाल के दर्शन कर चुके हैं. ऐसा मौका पहली बार जब यात्रा सीजन के दौरान ही 8 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने भगवान बदरी विशाल के दर्शन किये हैं. सभी धामों की बात करें तो आंकड़ा 24 लाख के पार है.

53 दिन में 8 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किए बदरी विशाल के दर्शन

गौर हो कि उत्तराखंड में साल 2013 में आई आपदा के बाद से चारधाम यात्रा पटरी से उतर गई थी. तीर्थयात्रियों की संख्या में भारी कमी देखी गई थी, लेकिन इस साल बदरीनाथ पहुंचने वाले यात्रियों की संख्या ने पुराने सभी रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है. धाम के कपाट खुलने के महज 53 दिनों में 8 लाख से ज्यादा श्रदालुओं का पहुंचना भविष्य के लिए शुभ संकेत है. वहीं केदारनाथ में साढ़े सात लाख से ज्यादा तीर्थयात्री पहुंचे हैं.

पढ़ें- 17 जुलाई से शुरू होने वाले कावड़ मेले को लेकर पुलिस ने कसी कमर, इस बार ड्रोन कैमरे से होगी विशेष निगरानी

इस पर उप जिलाधिकारी जोशीमठ वैभव गुप्ता ने बताया कि प्रतिदिन के हिसाब से करीब 24 हजार यात्री भगवान बदरी विशाल के दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं. उन्होंने बताया कि पिछले साल पूरे यात्रा सीजन में करीब 10 लाख श्रद्धालुओं ने भगवान बदरी विशाल के दर्शन किये थे, लेकिन इस साल कपाट खुलने के 54 दिनों में ही 8 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने भगवान के दर्शन किए हैं.

धामों में श्रद्धालुओं के आंकड़े-

  • गंगोत्री- 365375
  • यमुनोत्री- 351728
  • केदारनाथ- 776765
  • बदरीनाथ- 806915
  • हेमकुंड साहिब- 163589
  • कुल- 2464372

इस साल सभी पुराने रिकॉर्ड को ध्वस्त करते हुये 4 मई से शुरू हुई चारधाम यात्रा में 59 दिनों का आंकड़ा 24 लाख के पार हो गया है.

Last Updated : Jul 3, 2019, 1:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details